Annu Kapoor on Shahrukh Khan: अन्नू कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं, उन्होंने अपने कैरेक्टर किरदारों से लेकर कॉमेडी तक लोगों के बीच एक अहम मुकाम हासिल किया है. एक्टर अपनी एक्टिंग को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन उससे ज्यादा वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. अन्नू कपूर ऐसा कुछ बोल देते हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. अब हाल ही में एक्टर ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) के बारे में ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. दिग्गज एक्टर ने दावा किया कि फिल्म में निर्माताओं ने जानबूझकर किरदार को मुस्लिम में बदल दिया.
'चक दे इंडिया' को लेकर क्या बोले अन्नू
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में जब अन्नू कपूर से 'गंगा जमुनी तहजीब' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देश के आजादी न गांधी के चरखे ने दिलाई, न नेहरु और ही भगत सिंह ने. अंग्रेजो ने भारत को जातियों के नाम पर विभाजित करके छोड़ दिया था, जो अब तक चला आ रहा है'. फिर जब एक्टर से पूछा गया कि क्या ऐसा आर्ट के जरिए हो रहा है. तो उन्होंने कहा- 'आर्ट कभी क्रांति नहीं लाता. आम आदमी क्रांति लाता है'. शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का जिक्र करते हुए अन्नू ने कहा- ' चक दे! इंडिया की कहानी हमारे एक बहुत बडे कोच श्री नेगी साबह की कहानी पर आधारित है. लेकिन भारत के अंदर है न कि वो मुसलमान को अच्छा दिखाना है और पंडित का मजाक बनाना है'.
मुस्लिम कोच की थी कहानी
बता दें, साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे! इंडिया' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसमें किंग खान ने कबीर नाम के एक पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाया था. इस खिलाड़ी पर पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद विश्वासघात का आरोप लगता है. इसके बाद वो महिला हॉकी टीम का कोच बनता है और चैम्पियन बनकर भारत अपने ऊपर लगे दाग को मिटाता है. बता दें, ये फिल्म इस साल दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
ये भी पढ़ें- कौन है Minahil Malik? जिनकी प्राइवेट VIDEO लीक होते ही सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप