Advertisment

इस मशहूर एक्टर ने Sridevi की हमशक्ल बन करवाया गजब का फोटोशूट, ग्लैमरस अदाएं देख होंगे कन्फ्यूज

Sridevi viral photo: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक माॅडल हूबहू श्रीदेवी (Sridevi) जैसी नजर आ रही हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फोटो में श्रीदेवी जैसी नजर आ रही ये माॅडल एक एक्टर है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-29T152718.558

श्रीदेवी बना ये मशहूर एक्टर

Advertisment

Sridevi viral photo: बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक माॅडल हैं, जिनकी खूबसूरती बेमिसाल है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी माॅडल की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसकी सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक माॅडल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह हूबहू श्रीदेवी जैसी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख हर कोई यही सोच रहा है कि ये श्रीदेवी की जुड़वा बहन है. लेकिन जब आप इस हसीना की सच्चाई जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएगे. 

कौन हैं ये एक्टर

दरअसल, तस्वीर में हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखने वाली इस हसीना के पीछे बाॅलीवुड के एक जाने-माने एक्टर छिपे हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर हैं. जी हां, ये तस्वीर अनुपम खेर की है. अनुपम के इस तस्वीर के पीछे एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा है, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते होंगे.

हर कोई तस्वीर देख हुआ हैरान

दरअसल, अनुपम खेर ने एक मैगजीन के साथ मिलकर 1 अप्रैल को लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए प्रैंक किया था. हालांकि पहले लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह अनुपम खेर ही हैं क्योंकि फोटो में अनुपम का मेकअप काफी कमाल का था. वो इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. हर कोई उनकी इस तस्वीर को देख उनका मुरीद हो गया था.

श्रीदेवी से मिलती-जुलती थी तस्वीर

अनुपम की ये तस्वीर 1991 की है. जब एक मैगजीन सिने ब्लिट्ज ने इसे अपने कवर पेज पर छापी थी. इसके साथ ही ये लिखा था कि 'मैं श्रीदेवी की अनजान बहन प्रभादेवी हूं.’ इस तस्वीर को बिल्कुल श्रीदेवी से मिलती-जुलती छापी गई थी. 1 अप्रैल को जब यह मैगजीन बाजार में आई तो फैंस के साथ ही साथ पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया था कि आखिर ‘श्रीदेवी की बहन’ कौन है जिसे कभी किसी ने देखा ही नहीं. लोगों को उस समय इस तस्वीर को देखकर विश्वास भी हो गया था कि तस्वीर में दिख रही महिला वाकई श्रीदेवी की बहन प्रभादेवी है, क्योंकि दोनों का चेहरा काफी हद तक मिल रहा था. हालांकि जब सबको इस तस्वीर के पीछे छिपे एक्टर के बारे में पता चला तो हर किसी की हंसी छूट गई. बता दें कि फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने अनुपम की यह तस्वीर खींची थी, जिसने तहलका मचा दिया था.

ये भी पढे़ं- Super HOT! पूनम पांडे ने ठंड में बिकनी पहन बरपाया कहर, ऐसे-ऐसे पोज दिए कि लोगों के छूटे पसीने

 

latest-news Viral Photo Sri Devi Anupam Kher Entertainment News in Hindi Boney Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment