Tanvi The Great के कलेक्शन को लेकर परेशान हुए अनुपम खेर, बोले- 'अब तक नहीं दी एक्टर्स को फीस'

Anupam Kher On Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म फ्लॉप हो गई है. एक्टर की फिल्म को रिव्यूज तो बहुत अच्छे मिले, लेकिन उनकी फिल्म ने कमाई नहीं की.

Anupam Kher On Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म फ्लॉप हो गई है. एक्टर की फिल्म को रिव्यूज तो बहुत अच्छे मिले, लेकिन उनकी फिल्म ने कमाई नहीं की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anupam Kher lost 50 crores in Tanvi The Great actor said I have not paid fees to film stars yet

Anupam Kher On Tanvi The Great

Anupam Kher On Tanvi The Great:एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर की हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी. वहीं उनकी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. बता दें, अब तक फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इसी समय रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘सैयारा’ ताबड़तोड़ सफलता हासिल कर रही है, जिसकी सक्सेस का असर ‘तन्वी द ग्रेट’ पर भी पड़ा है. वहीं अब इस पर अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बात की है. चलिए हम आपको भी बताते हैं कि उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा? 

अनुपम खेर ने खोले फिल्म के राज

Advertisment

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि इस फिल्म के निर्माण में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि शुरुआत में जिस व्यक्ति ने फिल्म के लिए फंड देने का वादा किया था, उसने प्रोडक्शन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अपनी कमिटमेंट वापस ले ली, जिससे फिल्म की शूटिंग में देरी हुई. ऐसे में इसके बाद अनुपम ने अपनी जान-पहचान के डॉक्टर, बिजनेसमैन सहित कई लोगों से संपर्क किया ताकि फिल्म के लिए फंड जुटाया जा सके.

50 करोड़ का बजट

अनुपम ने बताया कि ‘तन्वी द ग्रेट’ लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसमें कुल 10 प्रोड्यूसर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए किसी बड़े स्टूडियो के साथ काम नहीं किया, क्योंकि वो अपनी क्रिएटिव स्वतंत्रता बनाए रखना चाहते थे. हालांकि, फिल्म के बजट का आधा हिस्सा देने वाला एक जेंटलमैन शूटिंग शुरू होने से एक महीने पहले ही फिल्म को फाइनेंस करने से मना कर दिया.

इसके कारण फिल्म के प्रमुख कलाकारों को अभी तक उनकी फीस नहीं मिल सकी है. अनुपम ने खुलासा किया कि एक्टर अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी ने अपनी फीस लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं पैसे वापस लौटा दूंगा जब फिल्म रिलीज होगी. मैंने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि हमने कभी मांगा ही नहीं.'

अनुपम खेर ने फिल्म की कमाई को लेकर जताई निराशा

अनुपम ने फिल्म के कमजोर कलेक्शन पर कहा, 'दुर्भाग्य से पिछले 10 सालों में सिनेमा बिजनेस में जो बदलाव आए हैं, वो सच में चिंता का विषय हैं. लोग सोचते हैं कि अगर कोई फिल्म सफल नहीं होती तो इसका मतलब फिल्म अच्छी नहीं है. मैं डिफेंसिव होकर नहीं बोल रहा, मैं खुद बिजनेस का हिस्सा हूं.'

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता' की 'नई दयाबेन' बनेंगी भारती सिंह? कॉमेडियन को लेकर असित मोदी ने कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Tanvi The Great Box Office Collection Tanvi The Great Anupam Kher Anupam Kher On Tanvi The Great
Advertisment