'Tanvi the Great' की रिलीज से पहले अनुपम खेर की उड़ी नींद, एक्टर ने वीडियो में कही ये बात

Anupam Kher on Tanvi The Great: अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Anupam Kher on Tanvi The Great: अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupam kher (1)

Tanvi the Great

Anupam Kher on Tanvi The Great: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने करीब  22 साल के बाद किसी फिल्म का डायरेक्शन किया है. इसके साथ ही वो फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का  ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस बीच अब अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें नींद नहीं आ रही है. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं. 

अनुपम खेर को क्यों नहीं आ रही नींद?

Advertisment

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के बारे में बात करते दिखें. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया. एक्टर ने कहा-  'जल्दी उठ गया हूं, खुशी की वजह से नींद नहीं आ रही है. आप लोगों ने तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को इतना प्यार दिया. सब लोगों को पसंद आ रहा है. मेरा मानना है कि लोगों को इसलिए पसंद आ रहा है, क्योंकि दिल से बनाई चीज दिल तक पहुंच ही जाती है. इस फिल्म में सच्चाई के अलावा कुछ नहीं है। हां सच्चाई के अलावा इसमें बेहतरीन टीम वर्क है.' 

इन्फ्लुएंसर को लेकर क्या बोले अनुपम?

अनुपम खेर ने वीडियो में आगे अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक-एक के नाम का जिक्र किया और कहा- 'अकेले कुछ नहीं हो सकता था. सभी ने बहुत मेहनत की है. मुझे नींद नहीं आती तो में रात को उठकर देखता हूं कि कितने व्यूज हो गए है.' ये सब बोलते हुए एक्टर की आंखें  नम हो गई थी और वो इमोशनल नजर आए. वहीं, इन्फ्लुएंसर की बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'जो लोग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कह रहे हैं कि ये दिल को छू गया. दूसरों से ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं, मेरे  लिए वही असली इन्फ्लुएंसर हैं.'

ये भी पढ़ें- सिर्फ कुर्ता पहनने पर ट्रोल हुई खुशी मुखर्जी ने अब खुद को बताया ब्राह्मण, कैमरे के सामने पढ़ी हनुमान चालीसा

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shubhangi Dutt anupam kher video Anupam Kher Tanvi The Great tanvi the great trailer
Advertisment