टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' कभी अपने टीम मेंबर को लेकर, तो कभी अपनी टीआरपी लिस्ट को लेकर शो सुर्खियों में रहता है. पिछले काफी टाइम से रुपाली गांगुली को लेकर काफी खबरें आ रही थी. वहीं हाल ही में शो के सेट पर लाइटमैन की डेथ हो गई थी. उसी सिलसिले में अब ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने लाइटमैन के लिए न्याय की अपील की है.एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है, जिसकी कॉपी X पर पोस्ट की है.
घटना के बाद भी जारी रही शूटिंग
लेटर में उन्होंने दावा किया है कि यह हादसा 14 नवंबर रात 9.30 बजे हुआ था. दरअसल, लाइटमैन को बिजली का झटका लगा था. इस घटना के बाद भी मेकर्स ने शूटिंग को आधी रात तक जारी रखा और अगले दिन फिर सेम रुटीन टाइम पर शुरू हो गई. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं मेकर्स मृतक की पहचान बताने से इनकार कर रहे है.
चैनल की लापरवाही की वजह से हुआ
शूटिंग सेट पर बिजली के झटके से 32 वर्षीय एक कर्मचारी की दुखद मौत कोई दुर्घटना नहीं है - यह निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के लालच और लापरवाही के कारण हुई हत्या है. इस मामले पर अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इन चीजों की मांग की है.
302 के तहत मामला और 1 करोड़ का मुआवजा
इसके साथ ही सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करें. पीड़ित के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दे. जवाबदेही स्थापित होने तक अनुपमा सीरियल की सभी शूटिंग रोकें. सभी सेटों पर सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करें. यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम विरोध और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से इसे आगे बढ़ाएंगे. मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- खूंखार लुक, खून से लथपथ शरीर, हाथों में त्रिशूल लिए दिखे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा 2' का टीजर है दमदार
ये भी पढ़ें - 'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..' बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन