Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है. शो में अनुपमा अपनी दोनों बेटियों राही और माही के बीच फंसती नजर आ रही है. शो में अब तक आपने देखा कि राही और माही के बीच जमकर लड़ाई होती है. जिसके बाद राही अनुपमा को थप्पड़ मार देती है.
माही पड़ेगी प्रेम के प्यार में
शो में माही एक बार फिर से प्रेम के प्यार में पड़ जाएगी. दरअसल, माही किसी मुसीबत में फंस जाती है. जिसके बाद प्रेम उसे बचा लेता है और माही को लगता है कि प्रेम उससे प्यार करता है. हालांकि प्रेम तो राही से प्यार करता है.
प्रेम का लैटर देखेगी माही
प्रेम राही से माफी मांगने के लिए उसके लिए एक लैटर लिखकर उसे जहाज बना कर भेजता है. हालांकि राही वो लैटर पढ़ती नहीं है और उसे ऐसे ही फेंक देती है. जिसके बाद वो लैटर माही के पास पहुंच जाता है और माही एक बार फिर सोचती है कि प्रेम उससे प्यार करता है.
ये भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' की प्रीता बनीं मां, श्रद्धा आर्या को हुए जुड़वा बच्चे, दिखाई ट्विन्स की पहली झलक
ये भी पढ़ें- इस डांसर ने डांस करते हुए स्टेज पर उठा दिया सूट, फिर मनचलों ने ...
प्रेम सिखाएगा राही को खाना बनाना
वहीं राही प्रेम को बोलती है कि वो उसकी खाना बनाने में मदद करें और उसे किसी भी हालत में वो ऑर्डर चाहिए है. जिसके बाद प्रेम राही को खाना बनाना सिखाता है. जिससे दोनों एक बार फिर पास में आ जाते है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और अनुपमा दोनों ही चाहती है कि उन्हें ऑर्डर मिले.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर के सामने आएगी अक्षरा की सच्चाई, गृह प्रवेश में होगा हंगामा
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' चक्रव्यूह में फंसेगा रजत, आशका के लिए सवि के साथ-साथ मां से भी मोल लेगा दुश्मनी