Advertisment

Anupamaa Spoiler: कृष कुंज लौटते ही शाह परिवार का बैंड बजाएगी अनुपमा की बेटी , बा को करेगी खूब परेशान

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब अनुपमा की बेटी आध्या उसके साथ वापस कृष कुंज लौट गई है. अब वो घर में शाह परिवार की बैंड बजाती नजर आएगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupam

Anupamaa Spoiler

Advertisment

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में 15 साल के लीप के बाद कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. शो में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में अभी तक दिखाया गया कि अनुपमा को उसकी बेटी आध्या वापस मिल जाती है. लेकिन उसने अब नाम बदलकर राही रख दिया है और वो अनु को अपनी मां मानने से भी इनकार कर देती है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राही अपने आश्रम को बचाने के लिए अनुपमा से 10 लाख रुपये मांगती है और उसके साथ अहदमाबाद कृष कुंज लौटने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन फिर रास्ते में वो भागने कि कोशिश करती है लेकिन प्रेम उसे पकड़ लेता है. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा. 

प्रेम के हत्थे चढ़ेगी आध्या

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की आध्या बस से अनुपमा के साथ वापस अहदमाबाद लौट रही होगी. तभी वो अनु के कंधे पर सिर रखकर शो जाएगी. फिर वो बाथरूम जाने के बहाने भागने की कोशिश करेगी लेकिन प्रेम उसे पकड़ लेगा और वो भी अपनी एक टिकट कटवा लेगा ताकि फिर आध्या वापस ना भागे. वहीं, परि और माही आध्या की आने की खुशी में घर को सजाएंगे. फिर इसके साथ सभी लोग मिलकर आध्या (राही) का कृष कुंज में ग्रैंड वेलकम करेंगे. इस दौरान तोषू अनुपमा को बोलेगा कि आपकी प्यारी हमेशा यही लड़की रही है. ये सुनकर आध्या भड़क जाएगी और बोलेगी कि ये लड़की क्या होता है. मेरा एक नाम है....राही. फिर पाखी कहेगी की इससे घर में आचे ही क्लेश शुरू कर दिया. 

बा को परेशान करेगी राही

शो में आगे ये देखने को मिलेगा की राही बा के झूले में झूला झूलेगी. तभी बा उसे उतरने के लिए कहेगी, तो राही कहेगी की आपके झूले पर चढ़ी हूं, ना की आपकी छाती पर जो आपको सांस नहीं आ रही हैं. ये सब देखकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. दूसरी ओर आध्या तोषू और पाखी की बतमीजियों का भी करारा जवाब देते हुए नजर आएगी. फिर घर में आए केक में छोटी अनु की नाम देख आध्या उसे फेंक देगी है और सभी को अपना नाम राही बताएगी.  फिर वो केक वाले  गंदे हाथ सोफे के कवर से पोंछ देगी. यह देख डॉली अनुपमा को सुनाएगी और कहेगी कि आध्या आखिर एक गोद ली हुई बेटी ही तो है. अब देखने में मजा आएगा की आगे अनुपमा क्या कदम उठाती हैं. 

ये भी पढ़ें- टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' ने एक बार फिर मारी बाजी, इन दो शोज के बीच चल रही काटे की टक्कर

Anupamaa anupamaa actor anupamaa show Anupama Spoilers Anupamaa Star Plus
Advertisment
Advertisment