Metro In Dino Review: रिश्तों की अहमियत बताती है अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू

Metro In Dino Review: अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं को पहले पढ़ ले रिव्यू.

Metro In Dino Review: अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं को पहले पढ़ ले रिव्यू.

author-image
Sezal Thakur
New Update
metro in dino (3)

Metro in Dino

मेट्रो इन दिनों मूवी रिव्यू 
डायरेक्टर: अनुराग बसु
स्टार कास्ट: आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा 
जोनर: रोमांटिक ड्रामा, मल्टीपल स्टोरीज
रेटिंग: (3.5/5)

कहानी

Advertisment

अनुराग बसु  की 'मेट्रो इन दिनों' एक मॉडर्न सिटी लाइफ और रिश्तों की उलझनों को बयां करने वाली फिल्म है. ये फिल्म उनकी 2007 की 'लाइफ इन ए मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा सकती है. इसमें कई अलग-अलग कहानियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं, जो शहर में रहने वाले आम लोगों की लव लाइफ, अकेलापन, रिश्तों की जटिलता और इंसानी जज्बातों को दर्शाती हैं.

भाईसाहब, 'मेट्रो इन दिनों' में चल रही हैं कई सारी parallel कहानियां… और हर कहानी आपको कहीं ना कहीं अपनी लाइफ की याद दिलाएगी.

सबसे पहले बात करते हैं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) की, जो शादीशुदा हैं, लेकिन शादी में वो पुराना एक्साइटमेंट कहीं खो गया है. मतलब… साथ हैं, पर दिल नहीं जुड़ रहे. उनकी टीनएज बेटी खुद से ही कन्फ्यूज़्ड है. वो सोच रही है कि I'm straight या फिर lesbian? और ये कन्फ्यूज़न भी इस फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा है.

अब आते हैं अली फजल (Ali Fazal) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) पर, दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, और करियर और लव के बीच फंसे हुए हैं. आपको लगेगा, "भाई ये तो मेरी कहानी है!" और फिर एंट्री होती है मस्तमौला अदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की, जिनकी लाइफ में आती हैं  सारा अली खान (Sara Ali Khan), पर बात इतनी सीधी नहीं है. सारा पहले ही किसी के प्यार में उलझी हुई हैं, अब देखना ये है कि अदित्य का चार्म कुछ कमाल कर पाता है या नहीं.

ऊपर से नीना गुप्ता (Neena Gupta), जो कोंकणा सेन और सारा की मां बनी हैं, उनकी अपनी शादी में भी गड़बड़ चल रही है, लेकिन तभी उनकी लाइफ में वापस आते हैं उनके पुराने स्कून फ्रेंड  अनुपम खेर (Anupam Kher).मतलब relationships, emotions, confusion, love, loneliness, हर feeling इस फिल्म में आपको मिलेगी.और हां, इन कहानियों में कहीं ना कहीं आपको खुद की भी कहानी दिखेगी, अपने रिश्तों की झलक दिखेगी.

कमजोरियां:

कहीं-कहीं पर फिल्म की गति धीमी हो जाती है.
सभी कहानियां हर किसी को कनेक्ट नहीं कर पाएंगी.
कुछ हिस्सों में पहले जैसी 'लाइफ इन ए मेट्रो' वाली गहराई मिसिंग लगती है.

कुल मिलाकर:

'मेट्रो इन दिनों' रिश्तों की उलझनों और अकेलेपन पर एक खूबसूरत फिल्म है. शहर की भागदौड़ के बीच कैसे लोग प्यार, उम्मीद और रिश्तों की तलाश करते हैं, यह फिल्म उसे बड़े ही संवेदनशील तरीके से दिखाती है.अगर आप इमोशनल ड्रामा और रिलेशनशिप बेस्ड फिल्में पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए जरूर देखने लायक है.

Review By- Sonali Shah

ये भी पढ़ें-  Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aditya Roy Kapur Sara Ali Khan metro in dino trailer Metro In Dino Film Anurag Basu on Metro In Dino Metro in Dino Review Metro In Dino
Advertisment