हाल ही में अनुराग कश्यप का एक विवाद सामने आया है. जिसकी वजह से वो काफी विवादों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं और खुद को अपना धर्म बताया है. अनुराग ने एक बार राम मंदिर उद्घाटन पर भी काफी विवादित बयान दिया था. जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा सुर्खियों में थे. अनुराग अपनी फिल्मों की जगह विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
खुद को बताया नास्तिक
अनुराग ने एक बार मीडिया से बात करते हुए खुद कहा था कि वह नास्तिक हैं और ये भी कहा था कि वह केवल सिनेमा के धर्म में विश्वास करते हैं. कोलकाता में एक इवेंट के दौरान अनुराग से उद्घाटन के बारे में पूछा गया था. जिस पर उन्होंने जवाब दिया- “22 जनवरी को जो हुआ वह एक विज्ञापन था. मैं इसे ऐसे ही देखता हूं. खबरों के बीच जिस तरह के विज्ञापन चलते हैं, उसी तरह यह 24 घंटे चलने वाला विज्ञापन था.”
धर्म को बताया कारोबार
इसके बाद उन्होंने कहा- “ मेरे नास्तिक होने का एक प्रमुख कारण यह है कि मेरा जन्म वाराणसी में हुआ था. मेरा जन्म धर्म की नगरी में हुआ है, मैंने धर्म का कारोबार बहुत करीब से देखा है. आप इसे राम मंदिर कहते हैं, लेकिन यह कभी राम मंदिर नहीं था. यह राम लला का मंदिर था और पूरा देश इसका अंतर नहीं बता सकता.”
धर्म दुष्टों का अंतिम सहारा
अनुराग ने आगे कहा- "किसी ने कहा है, 'धर्म दुष्टों का अंतिम सहारा है.' जब आपके पास देने के लिए कुछ नहीं बचता तो आप धर्म की ओर मुड़ते हैं. मैंने हमेशा खुद को नास्तिक कहा है क्योंकि मैंने देखा है कि बड़े होकर निराश लोग मोक्ष की गुहार लगाने के लिए मंदिरों में जाते थे जैसे कि कोई बटन हो जिसे दबाकर वे अपनी सभी समस्याओं को मिटा सकते हैं... क्या कारण है कि वहां कोई हलचल नहीं होती?
ये फिल्में बना चुके है
वहीं उनके करियर की बात करें तो उन्होंने काफी संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, देव दी, गांग ऑफ वासेपुर, गुलाल मुक्काबाज जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. अब अनुराग एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में विजय सेतुपति स्टारर फिल्म महाराज में खतरनाक रोल प्ले करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें - पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड्स, लाखों में बिक रहे है टिकट
ये भी पढ़ें - जूही चावला ने बुड्ढे से कर ली शादी तो 6 साल तक छिपाए रखा राज, परिवार से भी टूट गया रिश्ता