बॉलीवुड की चमक-धमक में अपने निर्देशन और लेखन के हुनर से नाम कमाने वाले अनुराग कश्यप आज एक अमीर फिल्ममेकर के तौर पर पहचान बना चुके हैं. अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देने के बाद, अनुराग कश्यप ने सिर्फ नाम ही नहीं कमाया, बल्कि एक शानदार संपत्ति भी अर्जित की है. 10 सितंबर को 52 साल का जन्मदिन मना रहे अनुराग कश्यप की नेटवर्थ की जानकारी जानकर आप चौंक सकते हैं.
अनुराग कश्यप सबसे अमीर फिल्ममेकर
अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. वे एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी कला और मेहनत से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई. अनुराग का करियर फिल्मों की कहानियों से शुरू हुआ और उन्होंने 'सत्या' जैसी चर्चित फिल्म की कहानी लिखी. इस फिल्म के लिए वे काफी सराहे गए. इसके बाद, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान दिलाया. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और यह फिल्म उनकी कामयाबी का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई.
कश्यप की कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपये
अनुराग कश्यप की फिल्मोग्राफी में 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरी', 'बॉम्बे वैलवेट', 'देव डी', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'नो स्मोकिंग' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया बल्कि अनुराग की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया.एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप की कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपये है, जो कि उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े नामों से अधिक रईस बनाती है.
अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये
जबकि संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. दोनों एक्टर्स की संपत्ति मिलाकर भी अनुराग कश्यप की संपत्ति से कम पड़ती है. इस प्रकार, अनुराग कश्यप की रईसी का यह आंकड़ा दर्शाता है कि उन्होंने केवल अपने काम में ही नहीं, बल्कि वित्तीय सफलता में भी सबसे आगे हैं.