/newsnation/media/media_files/2025/01/10/v1lJBUhIncWmfP4TULDL.jpg)
प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम बच्चों संग पहुंचे अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
Virat-Anushka visit Vrindavan: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक है. हाल ही में ये कपल ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं, जिसके बाद दोनों वृन्दावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान विराट-अनुष्का के साथ उनके दोनों बच्चे अकाय और वामिका भी नजर आए. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं महाराज जी से मिलकर अनुष्का ने जो कहा वो वाकई हैरान कर देने वाला है.
अनुष्का-विराट प्रेमानंद महाराज की शरण में
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचते ही उन्हें शाष्टांग प्रणाम करते हैं और इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती हैं. अनुष्का शर्मा कहती हैं कि महराज जी मैं हमेशा आपसे मन ही मन बात करती हूं. मैं जब भी कोई सवाल मन में सोचती हूं अगले दिन देखती थी कि आप किसी न किसी को उसी सवाल का जवाब दे रहे हैं. इसके बाद महाराज जी कहते हैं कि श्री जी कोई न कोई व्यवस्था कर देती हैं.
अनुष्का ने कही ये बड़ी बात
इसके बाद महाराज जी विराट कोहली की तारीफ करते हैं. वहीं इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज सफलता और असफलता दोनों के बारे में समझाते नजर आते हैं. इसी दौरान जब महाराज जी कहते हैं कि सफलता में जो सम्मान मिलता है वो असफलता में नहीं मिलता है. इसपर अनुष्का शर्मा मुस्कुराते हुए कहती हैं कि 'आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो.'
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
एक्ट्रेस बन जाएंगी संन्यासी?
इतना ही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस प्रेमानंद जी से ये भी कहती हैं कि भक्ति के ऊपर उनके लिए कुछ भी नहीं है. अनुष्का की ये बात सुनकर वहां मौजूद महाराज की एक भक्त ने कहा कि 'इनके पास ऐसा यश है इतना धन-संपदा है, इसमें भी ये इस मार्ग यानि कि भक्ति के मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं.' अब अनुष्का शर्मा की ये बात वाकई हैरान कर देने वाली है. उनकी बातों से ऐसा लगता है कि वह ग्लैमर वर्ल्ड से अब पूरी तरह से दूर होकर भगवान कि भक्ति में लीन हो जाएंगी. वहीं जिस तरह से वह प्रेम भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं इसे देख ऐसा लग रहा है कि मानो आने वाले समय में वह दुनिया के मोह-माया से दूर होकर संन्यासी बन जाएंगी. वहीं अनुष्का शर्मा के साथ-साथ अब विराट कोहली भी इन दिनों भक्ति में लीन होते हुए नजर आ रहे हैं. कपल को कई मौकों पर सत्संग में भी भजन करते देखा गया है. फिलहाल इस वक्त कपल के प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकता के दौरान की तस्वीरें और वीडियोज चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सेली को परेशान करेगा चंदू, रेणुका को सुनाएगी सेली