Aparshakti Khurana Birthday: बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना 18 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिल्ली में जन्मे अपारशक्ति दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग से होश उड़ाए हैं. अपारशक्ति, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी पहचान रखते हैं. अपारशक्ति को अक्सर हिंदी फिल्मों में साइड रोल्स में देखा जाता है. वो हीरो के दोस्त के रोल में परफेक्ट माने जाते हैं. अपनी कॉमेडी से वह किरदार में जान डाल देते हैं. अपारशक्ति इंडस्ट्री के सबसे हिट साइड हीरो हैं. एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने अपने पापा को बताया जल्लाद, बोले- चप्पल और बेल्ट से होती थी कुटाई
क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुक हैं अपारशक्ति
18 नवंबर 1987 को जन्में अपारशक्ति खुराना फिल्मों में आने से पहले एक रेडियो जॉकी थे. उन्होंने बड़े भाई की तरह छोटे-मोटे काम करके शोबिज में एंट्री मारी थी. वह धीरे-धीरे टीवी होस्टिंग में आए और फिर फिल्मों में एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने लगे थे. एक्टर ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के IIMC से मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. कम लोग ही जानते हैं कि अपारशक्ति एक क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वह हरियाणा की अंडर-19 टीम के कैप्टन थे.
'दंगल' से रखा फिल्म
अपारशक्ति खुराना ने जब फिल्मों में एंट्री की तो डायरेक्टर आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंन साल 2016 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. फिल्म में अपारशक्ति ने आमिर खान के शरारती भतीजे का रोल निभाया और घर-घर में सबके फेवरेट बेटे बन गए. उन्हें इस रोल में खूब नाम और शोहरत मिली थी. इस फिल्म से उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी और अपारशक्ति हर कॉमिक रोल में फिट बैठ गए.
ये भी पढ़ें- बिन बाप के बेटे हैं कपिल शर्मा...मां ने पुलिस क्वार्टर में अकेले पाला, तंगहाली में काटी रातें
अपारशक्ति फिर वरुण धवन के साथ 'बद्रीनाथ की दुल्हिनयां', 'स्त्री' 'बाला' और 'पति पत्नी और वो' समेत कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सबके बीच पॉपुलर हो गए. एक्टर को हाल में रिलीज हुई 'स्त्री 2' के लिए खूब वाहवाही मिली थी. इस फिल्म ने बंपर कमाई दर्ज की थी. फिल्म के लिए अपारशक्ति ने 70 लाख रुपये चार्ज की थी. आज वह करीब 5 मिलियन प्रॉपर्टी के मालिक हैं.