Arjun Kapoor On Rakshabandhan: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अक्सर महिलाओं के लिए आवाज़ उठाते नजर आते हैं. इस बार रक्षा बंधन के त्यौहर पर एक्टर ने पुरुषों को खास मैसेज दिया है. अर्जुन का ये संदेश कहीं न कहीं कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़ा है. एक्टर ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता से काफी दुखी हैं. अर्जुन ने एक वीडियो साझा करके रक्षाबंधन के मौके पर महिला सुरक्षा को लेकर और ज्यादा अलर्ट होने की बात कही है. एक्टर ने सभी मर्दों से अपील की है कि वो महिलाओं के लिए प्रति और ज्यादा जिम्मेदार बनें.
बहनों की सुरक्षा से जुड़ा है रक्षाबंधन
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर ने बताया कि, भारत में रक्षाबंधन अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है. एक्टर ने कहा जो कुछ हो रहा है उसके साथ त्योहार मनाना अजीब लग रहा है. ये त्योहार महिला सुरक्षा से जुड़ा है और हमारे बीच अधिकतर पुरुषों के बीच बुनियादी समझ और एजुकेशन की कमी है."
भाई कोई सिक्योरिटी गार्ड है क्या?
अर्जुन कहते हैं कि, जब हम राखी मनाते हैं, तो हम एक भाई होने की बात करते हैं, देखभाल करते हैं. हमें ये क्यों नहीं सिखाया जाता कि माहौल को इतना सुरक्षित कैसे बनाया जाए कि हमारी सभी बहनें भाई के बिना घूम सकें? हर वक्त सुरक्षा और देखभाल के लिए फिजिकली आसपास रहना जरूरी है. मुझे पता है कि सीन कुछ ऐसा है जिसकी हमें आदत हो गई है कि भाई सिक्योरिटी गार्ड है या मर्द कोई सिक्योरिटी है.'
मर्दों के लिए अर्जुन का खास मैसेज
अर्जन कपूर ने अपने वीडियो में मर्दों को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि, कहीं न कहीं हमें दूसरे पुरुषों को ये सिखाने की जरूरत है कि उन्हें महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है न कि पुरुषों को महिलाओं की रक्षा करना सिखाने की. ये एक बड़ा मुद्दा है जिसपर बात करें. एक भाई होने के नाते, एक मर्द होने के नाते, मुझे लगता है कि हमें अपनी जिंदगी में महिलाओं को देखने के तरीके को बदलने की जरूरत है. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं पुरुषों को ये सिखाया जाना चाहिए कि कैसे महिलाओं को अपने आसपास सुरक्षित महसूस करने दें, न कि सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहें.'
अपनी पोस्ट में अर्जन ने यह भी कहा कि वो अपनी बहनों, जान्हवी कपूर, अंशुला कपूर और खुशी कपूर के साथ राखी का त्यौहार मनाने वाले हैं.