'जिंदगी खतरे में है', दो पत्नियों वाले Armaan Malik को लगातार मिल रही धमकियां, सरकार से की ये मांग

Armaan Malik Threats: हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं.

Armaan Malik Threats: हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Armaan Malik who has two wives constantly getting threats youtuber said Life is in danger  .......

Armaan Malik Threats

Armaan Malik Threats: यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. जी हां, अरमान कभी अपनी दो पत्नियों और चार बच्चों की वजह से, तो कभी किसी विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच अब अरमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.

अरमान मलिक को मिली धमकी

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कहते हैं, 'मैं पिछले पांच साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं. इन सालों में कई बार मुझे धमकियां मिली है. मैं इस बारे में शिकायत भी करवा चुका हूं. पिछले ही दिनों एक कार मेरी गाड़ी का पीछा कर रही थी जिसकी शिकायत भी मैंने की.'

वहीं अरमान मलिक ने इस वीडियो में सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार से विनती की कि उन्हें खुद की और परिवार कीसिक्योरिटी के लिए आर्म्स लाइसेंस मुहैया करवाया जाए. वह पिछले काफी समय से धमकियों का सामना कर रहे हैं. उनके बच्चों और पत्नी को खतरा है.

कृतिका मलिक ने कहा- कई महीनों से लगा रहे थानों के चक्कर

वहीं इस वीडियो में कृतिका मलिक भी पति की बात को आगे बढ़ाती हैं और धमकी और आर्म्स लाइसेंस को लेकर हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करती हैं. दोनों ने वीडियो में ये भी बताया कि वो सरकारी दाफ्तर और थानों के कई महीनों से चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जाए रहा है.

ये भी पढ़ें: 'अगर सुनीता को छोड़ा तो भिखारी बन जाओगे', आखिर गोविंदा को किससे मिली थी ये धमकी?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Armaan Malik Threats Armaan Kritika malik Kritika Malik Payal Malik Big Boss OTT Armaan Malik big boss Armaan Malik Armaan Malik with two wife Armaan Malik Two wives armaan malik news Armaan Malik
Advertisment