Asin Birthday: साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस असिन याद हैं आपको? असिन को आपने आमिर खान की हिट फिल्म 'गजनी' में देखा होगा. इस फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस 'कल्पना शेट्टी' का रोल प्ले किया था. एक ऐसी चुलबुली लड़की जो एक टॉप क्लास बिजनेसमैन को अपना दीवाना बना लेती है. इस फिल्म ने असिन को रातो-रात स्टार बना दिया था, लेकिन आज वो इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हैं. असिन आज 26 अक्तूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग
क्या है असिन का पूरा नाम?
असिन आज 26 अक्टूबर को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि (केरल) में जन्मी असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने बहुत छोटे से फिल्मी करियर में शानदार पहचान बनाई थी. हालांकि, असिन ने शादी के बाद पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री को पीछे छोड़ दिया.
कहां हैं अब 'गजनी' वाली असिन
असिन आज भी पूरे देश में एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस ने 2016 में माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और कोई फिल्म नहीं की. यहां तक कि असिन किसी टीवी एड तक में नजर नहीं आईं. वह अब एक बच्ची की मां हैं.
ऐसा रहा असिन का करियर
कॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली असिन ने बहुत से फिल्म पुरस्कार जीते हैं. अभिनेत्री ने 2003 की तेलुगु फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मई' के लिए 'दक्षिण की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार' जीतकर बड़ा मुकाम हासिल किया था. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी तो आमिर खान (गजनी), सलमान खान (रेडी) और अक्षय कुमार (खिलाड़ी 786) के साथ शानदार हिट फिल्में दी थीं.
प्रोफेशनल डांसर रही हैं असिन, जानती हैं कई भाषाएं
अभिनय के अलावा, असिन मॉडलिंग और समाज सेवा से जुड़ी रही हैं. इतना ही नहीं, अभिनेत्री को दक्षिण की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था. असिन सिर्फ़ दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि अभिनेत्री हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत और फ्रेंच भी जानती हैं. वह एक प्रोफेशनल डांसर हैं और उन्होंने कम उम्र से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली थी.