Advertisment

'काश मैं भी बाप बन पाता...' 69 की उम्र में इस एक्टर को खली अपनी औलाद की कमी, मेडिकल हेल्प से भी नहीं बन सकें पिता

Actor on not his own child: हाल ही में बाॅलीवुड के एक दिग्गज एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अपने बच्चे की कमी महसूस होती है. वो चाहते थे कि उनकी खुद की औलाद हो, इसके लिए उन्होंने मेडिकल हेल्प भी ली, लेकिन अफसोस वह पिता नहीं बन सकें. जानिए कौन हैं ये एक्टर.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (91)ssa

69 की उम्र एक्टर को खली अपनी औलाद की कमी 

Advertisment

Actor on not his own child: बाॅलीवड सेलेब्स आए दिन इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसी बीच हाल ही में एक एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी औलाद की कमी महसूस होती है. इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया उन्होंने अपनी औलाद पैदा करने के लिए मेडिकल की भी हेल्प ली थी, लेकिन अफसोस लाख कोशिशों के बाद भी वह पिता नहीं बन पाए. जानिए आखिर कौन है वो एक्टर जिन्होंने अपनी औलाद न होने का दुख किया है बयां.

एक्टर को होता है खालीपन महसूस

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम अनुपम खेर है. अनुपम खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 55 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद उन्हें जिंदगी में 'एक खालीपन' महसूस होने लगा. क्योंकि किरण और उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हो गए. दरअसल, अनुपम खेर ने साल 1985 में एक्ट्रेस किरण खेर से शादी की थी. हालांकि किरण की अनुपम संग ये दूसरी शादी थी. 

अनुपम-किरण की है दूसरी शादी

अनुपम खेर से पहले किरण की शादी गौतम बेरी से हुई थी. दोनों ने साल 1979 में शादी की थी.  किरण और गौतम का एक बेटा है, जिसका नाम सिकंदर खेर है. हालांकि गौतम संग करिण की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. जब सिकंदर महज 5 साल के थे जब दोनों का तलाक हो गया. हालांकि दोनों की तलाक की वजह आजतक साफ नहीं हो पाई. वहीं गौतम से तलाक के बाद किरण की जिंदगी में अनुपम खेर आए. हालांकि अनुपम भी पहले से शादीशुदा थे. कथित तौर पर माने तो अनुपम की पहली शादी परिवार ने जोर-जबरन से मधुमालती से करवाई थी. वे इस शादी से खुश नहीं थे. फिर अनुपम की मुलाकात किरण से एक प्ले के दौरान कोलकाता में हुई. और दोनों ने शादी कर ली.

इस उम्र में खली अपनी औलाद की कमी 

ऐसे में अनुपम ने शादी के बाद करिण खेर के बेटे सिकंदर को अपना नाम दिया और अपने बच्चे की तरह पाला. हालांकि उन्हें अब अपनी औलाद की कमी महसूस होती है. पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा, 'मुझे पहले ऐसा महसूस नहीं होता था, क्योंकि तब मैं अपने काम में बिजी रहता था. लेकिन, आज खालीपन महसूस होने लगा है.उनका मानना है कि ऐसा इस वजह से भी हो रहा है क्योंकि किरण और सिकंदर अपने काम में बिजी हैं.वो अपने ऑर्गेनाइजेशन में बच्चों के साथ काम करते हैं. ऐसे में कभी-कभी इस दौरान फील होता है कि उनके बच्चे होते.

मेडिकल हेल्प से भी नहीं बन पाए पिता

अनुपम ने आगे कहा कि 'ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बच्चे को बड़ा होते देखना खुशी की बात है. लेकिन यह ठीक है. यह मेरे जीवन में कोई त्रासदी नहीं है लेकिन मुझे कभी-कभी लगता है कि यह एक अच्छी बात होती.' बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर ने अपने बच्चे के लिए काफी कोशिश की थी लेकिन. दोनों ने मेडिकल हेल्प भी ली थी, लेकिन इसमें असफलता ही हाथ लगी. 

ये भी पढे़ं- नीरज चोपड़ा की बायोपिक के लिए कौन होगा परफेक्ट एक्टर? ओलंपियन ने खुद किया खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News Anupam Kher latest-news kirron kher anupam kher kirron kher love story latest bollywood gossip Sikandar kher
Advertisment
Advertisment