Advertisment

'बाप के लिए इज्जत नहीं...' इस शख्स ने आमिर खान के बेटे जुनैद के संस्कार पर उठाए सवाल!

Aamir khan son Junaid: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) कुछ समय पहले अपनी फिल्म 'महाराज' को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि इस वक्त एक मशहूर इंफ्लुएंसर की वजह से वह खबरों में हैं, जिसने आमिर के बेटे को बदतमीज कहा है. जानिए क्या है माजरा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-24T114831.362

जुनैद से संस्कार पर उठे सवाल

Advertisment

Aamir khan son Junaid: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी पहली फिल्म से लोगों के बीच छा गए. फिल्म 'महाराज' में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म 'महाराज' 1862 की कहानी पर आधारित है, जिसमें जुनैद ने करसन दास मुलजी का किरदार निभाया है. मेकर्स ने फिल्म में इन्हें अच्छा स्क्रीनटाइम दिया, जिसकी वजह से वो लोगों के बीच छा गए. फिल्म में  जुनैद खान ने अपने अभिनय से दर्शकों को तो प्रभावित किया ही, साथ ही इन्होंने जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज को भी अपनी एक्टिंग से मात दी. जिन्होंने ऐसे स्वामी का किरदार निभाया है, जो चरण सेवा के नाम पर स्त्रियों का फायदा उठाता है. इस फिल्म को लेकर आमिर के बेटे खूब चर्चा में थे.

जुनैद से संस्कार पर उठाए सवाल

हालांकि इस वक्त आमिर के बेटे के चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक मशहूर इंफ्लुएंसर है. मशहूर इंफ्लुएंसर ने आमिर खान के बेटे को बदतमीज कहते हुए उनके संस्कार पर उंगली उठाई है. जानिए आखिर कौन है वो इंफ्लुएंसर. दरअसल, हम जिस इंफ्लुएंसर की बात कर रहे हैं उसे आप भी भलीभांति जानते हैं. वो इंफ्लुएंसर खुद अक्सर अपने अजीबों-गरीब पोस्ट को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. अगर अब भी आप उस इंफ्लुएंसर को नहीं पहचाने तो आइए हम आपको उनका नाम बताते हैं. 

इस वजह से आमिर के बेटे पर भड़का इंफ्लुएंसर

दरअसल, उस इंफ्लुएंसर का नाम पुनीत सुपरस्टार है, जिसने जुनैद खान को काफी खरी खोटी सुनाई है. पुनीत का कहना है कि जुनैद नेअपने पिता आमिर खान की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं. दरअसल, हाल ही में आमिर खान बेटे जुनैद खान के साथ अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में गए थें. इस दौरान जैसे ही जुनैद शो में एंट्री लेते है वो अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं लेकिन पिता आमिर खान के नहीं. इस दौरान का वीडियो पुनीत ने अपने इंस्टा पर शेयर भी किया है.

क्या बोले पुनीत?

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए पुनित ने कहा कि 'कौन बनेगा करोड़पति में आमिर खान के साथ साथ उसका बेटा जुनैद खान भी उस शो पर पहुंचा था. लेकिन शो में एंट्री के दौरान जुनैद खान ने सिर्फ अमिताभ बच्चन के पैर छूए. इसको इतनी भी तमीज नहीं है कि अपने बाप के भी पैर छू लूं. आमिर खान इसको यहां तक लेकर आया लेकिन सिर्फ अमिताभ बच्चन के पैर छूता है. इस वीडियो को इतना शेयर करना की वीडियो पूरे हिंदुस्तान तक पहुंचे. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के पास भी पहुंचे.'

पुनित को ही लोगों ने किया ट्रोल

हालांकि पुनित के इस वीडियो को देख लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग इस दौरान जुनैद का पक्ष लेते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने पुनित के इस वीडियो पर लिखा है- 'आप उसको तमीज़ सिखा दो अपना जैसा बना दो', एक ने लिखा, 'मुसलमान अपने अब्बा के पैर नहीं छूते. ' इस तरह से लोग पुनित के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डिंपल कपाड़िया ने सरेआम बेटी ट्विंकल को किया जलील, लोग बोलने लगे घमंडी, देखें एक्ट्रेस का ये वायरल वीडियो

Entertainment News in Hindi Viral Video latest-news Aamir Khan Junaid Khan Amitabh Bachchan KBC KBC puneet superstar bigg boss Kaun Banega Crorepati 16
Advertisment
Advertisment