Advertisment

Bangladeshi Actor Murder: ये बांग्लादेशी एक्टर और उसके पिता हुए मॉबलिंचिंग का शिकार, दंगाइयों ने मौत के घाट उतारा

Bangladeshi Actor Murder: बांग्लादेश में इस समय चल रही हिंसा ने सभी को परेशान कर रखा है, हर बार बांग्लादेश से कोई न कोई दिल दहला देने वाली दृश्य सामने आ रहे हैं, ऐसे में दंगाइयों ने पूरे देश पर कब्ज़ा कर लिया है और हर तरफ अराजकता का माहौल है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Bangladeshi Actor Shanto Khan
Advertisment

Bangladesh violence: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरी उग्र भीड़ ने फिल्म अभिनेता शांतो खान को और उनके पिता सलीम खान को मिलकर मॉब लिंचिंग का शिकार बना दिया, एक्टर और उनके पिता की बदमाशों ने की हत्या कर दी. एक्टर शान्तो की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबको झकझोर दिया. तो आइए इस लेख में जानते हैं कि शांतो कौन थे?

दंगाइयों ने एक्टर और उनके पिता को मौत के घाट उतारा

बांग्लादेश में अचानक हुए तख्तापलट के कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा, उन्हें अचानक अपने पड़ोसी देश भारत में शरण लेनी पड़ी, जिसके बाद दंगाई और भी हिंसक हो गए, जिसके कारण अभिनेता शांतो खान की भी जान चली गई, भीड़ ने शांतो और उनके पिता सलीम खान जो कि एक फिल्म निर्माता भी हैं, को पीट-पीटकर मार डाला.

शांतो बांग्लादेशी फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्म में काम किया

शांतो बांग्लादेशी अभिनेता (shantho bangladeshi actor) होने के अलावा कोलकाता में बंगाली फिल्मों में भी काम करते थे. वह बांग्लादेश के ढाका के रहने वाले थे. अभिनेता ने 2019 में बांग्लादेशी फिल्म प्रेम चोर से अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पिया रे (2021), बिखोव (2022) और बुबुजान (2023) जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर ​​दिखाया.

 

 

 

Bangladesh violence Mamata banerjee on bangladesh violence shantho bangladeshi actor bangladesh actor death bangladeshi actor moblinching Bangladeshi Actor Murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment