/newsnation/media/media_files/2025/03/31/9XbZXcGr0EI0uauxJNqs.jpg)
Image Source- Social Media X
Bollywood Actress Dance at IPL: आईपीएल में हर साल कई फिल्मी सितारें अपनी परफोर्मेस से चार चांद लगाते हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हाल ही में गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR) के बीत मैच खेला गया था, जिसमें एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने ग्लैमरस अंदाज और डांस से सबका दिल जीत लिया. मैच शुरू होने से पहले हसीना ने जमकर डांस किया और दर्शक भी झूम उठे. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने आईपीएल के मैदान में परफोर्मेस दी है. बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसा कर चुकी है और इसके लिए तगड़ी फीस भी चार्ज करती हैं. चलिए जानते हैं.
MS Dhoni is my favourite, and everybody knows I always have a soft spot for him - Sara Ali Khan 💛🔥🫶#MSDhoni#ThalaForAReason#IPL2025#SaraAliKhan#TATAIPL2025pic.twitter.com/VCSloXou35
— IPL Mantra (@IPL_Mantra) March 31, 2025
दिशा पटानी (Disha Patani)
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में ही दिशा दिशा पटानी ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान खींचा था. उनकी ग्रेसफुल मूव्स और स्टाइलिश लुक ने स्टेज को रोशन कर दिया था. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि हसीना ने इस परफॉर्मेंस के लिए कितने रुपये चार्ज किए थे. तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस इवेंट के लिए करीब 30 लाख रुपये चार्ज किए थे.
कृति सेनन (Kriti Sanon)
कृति सेनन ने साल 2017 के आईपीएल में अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस नेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के मैच के दौरान परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद साल 2018 में भी हसीना ने आईपीएल में डांस किया था. एक्ट्रेस अपनी परफॉर्मेंस के लिए कितना चार्ज करती है, इसकी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
साल 2017 मेंआईपीएल के उद्घाटन समारोह में श्रद्धा कपूर ने परफॉर्मेंस किया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हसीना ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के मैच के दौरान परफॉर्मेंस दी थी. इस साल के आईपील (ILP 2025) में भी हसीना का नाम सामने आ रहा था, लेकिन उन्हें नहीं देखा गया.
Anupama Spoiler: प्रेम को नशे की दवा देगा मोहित, राही के सामने चलेगा ये चाल