Advertisment

भाग्यश्री की बेटी होने का नहीं मिला फायदा, अवंतिका दसानी बोलीं- बहुत चुनौतियों का किया सामना

Avantika Dasani Exclusive Interview: अवंतिका को भाग्यश्री की बेटी होने पर क्या चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं, इसे लेकर उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत की है. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhagya

Avantika Dasani Exclusive Interview

Advertisment

Avantika Dasani Exclusive Interview: 'मैंने प्यार किया' की भाग्यश्री को कौन नहीं जानता, एक्ट्रेस ने अपनी सादगी और मासूमियत से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई. एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम किया और शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. वहीं अब एक्ट्रेस की बेटी अवंतिका दसानी की  वेब सारीज  मिथ्या 2 आज 1 नवंबर को रिलीज हो गई है. इसे लेकर अवंतिका ने न्यूज नेशन से बातचीत की है. इतना ही नहीं अवंतिका ने भाग्यश्री की बेटी होने पर क्या चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं, इसे लेकर भी बातचीत की है. चलिए जानते हैं- 

'मिथ्या  2' को लेकर क्या बोलीं अवंतिका 

अवंतिका दसानी वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आई थी. वहीं इसका नया सीजन भी रिलीज कर दिया है. सीरीज में काम करने और  शूटिंग के दौरान सेट के माहौल को लेकर अवंतिका ने कहा- 'हमने सेट पर बहुत मस्ती की है, बहुत सारे गेम्स खेलते थे और साथ में खाना खाते थे. दार्जिलिंग बेहद ही खूबसूरत है.' मिथ्या 2 में अवंतिका के अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. वहीं हुमा संग काम करने को लेकर अवंतिका ने कहा 'हमारी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी थी. वह सचमुच ही पटाखा है. मैंने उनको देखकर बहुत कुछ सीखा है. हमेशा सीन को करने से पहले जब मैं रीडिंग करती थी, तो वह उसमें मेरी मदद करती थी कि मैं कैसे सीन को बेटर बना सकती हूं. उसके लिए मैं बहुत ही ग्रेटफुल हूं.

मां संग कम्पेयर होने पर क्या कहा?

अवंतिका दसानी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें मां  भाग्यश्री से कम्प्रेयर किया जाता है. इस पर उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि सबकी अपनी अलग जर्नी है. ऐसे में कम्पेयर ना करते हुए एक एक्टर को उसकी पर्सनल जर्नी के तौर पर देखना चाहिए. एक एक्टर की जो लाइफ होती है वो काफी मुश्किल होती है लेकिन काम काफी मजेदार है. सेट पर काफी लोग मिलकर काम करते हैं, सबका डिस्ट्रीब्यूशन होता है.' वहीं अपना मां के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वो साथ में नजर आएंगे. इसके अलावा भाग्यश्री की बेटी होने की वजह से उन्हें कई चुनैतियां का सामना करना पड़ा. अवंतिका का कहना है कि- ' अगर नाम बनाना है तो बिग बैनर के साथ काम करना हेल्प करता है. क्योंकि आप लार्जर ऑडियंस तक पहुंचते हो. लेकिन अब ओटीटी आने के बाद से ऑडियंस तक पहुंचना थोड़ा आसान हो गया है, क्योंकि लोगों को अब अच्छी स्टोरी की तलाश है.'

 ये भी पढ़ें- Padmini Kolhapure सरेआम ब्रिटेन के राजा संग हुईं क्लोज, होना पड़ा ‘शर्मिंदा’

Bhagyashree actress bhagyashree Bhagyashree news Bhagyashree daughter Avantika Dasani
Advertisment
Advertisment