/newsnation/media/media_files/2025/08/08/bhaiya-mere-rakhi-ke-bandhan-ko-nibhana-to-phoolon-ka-taaron-ka-here-is-raksha-bandhan-song-list-2025-08-08-12-09-48.jpg)
Raksha Bandhan 2025 Song
Raksha Bandhan 2025 Song: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है. जी हां, इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि कि राखी बांधती है और भाई जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. वहीं इस साल रक्षाबंधन का ये स्पेशल दिन शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है.
ऐसे में इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन बॉलीवुड गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करके राखी के त्योहार की खुशी को दोगुना कर सकते हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किये आपको बताते हैं इन गानों के नाम.
बहना ने भाई की कलाई से
ये गाना साल 1974 में आई धर्मेंद्र की फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का है. जोकि एक सदाबहार गाना है. इसके साथ आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.
फूलों का तारों का
देव आनंद और जीनत अमान की ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का ये खूबसूरत गाना भी भाई-बहन के प्यार को दिखाता है. इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे लीजेंड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है.
धागों से बांधा
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ये गाना भी राखी के त्याहोर के लिए ही बना है. ये गाना आपके दिन में चार चांद लगा देगा. इसे आप अपनी प्ले लिस्ट में रख सकती हैं.
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
साल 1959 में आई फिल्म 'छोटी बहन' का ये गाना भी राखी के त्योहार और खास बना देता है. इसे भी लता मंगेशकर ने गाया है.
ये राखी बंधन है
मनोज कुमार की फिल्म 'बेईमान' का ये गाना मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. इसके साथ भी आप अपना रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बना सकती हैं.
इसे समझो ना रेशम का तार भैया
फिल्म ‘तिरंगा’ के इस गाने की बिना तो राखी का त्योहार अधूरा और एकदम फीक है.
ये भी पढ़ें: टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी, 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को छोड़ा पीछे