Advertisment

इस कोरियोग्राफर का टॉयलेट देखकर भौंचक्की रह गई भारती सिंह, नहीं कर पाई इस्तेमाल

Bharti Singh News: कुछ समय पहले भारती सिंह के पॉडकास्ट में एक कोरियोग्राफर आए थे, जिनके बारे में उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bharti

Bharti Singh

Advertisment

Bharti Singh News: कॉमेडियन भारती सिंह को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने साल 2008 में कॉमेडी रियलटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के चौथे सीजन में  सेकंड रनर अप बनकर पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कॉमेडी के साथ-साथ कई रियालिटी शोज को होस्ट करती हुई भी नजर आती है. इसके अलावा भारती खुद का यूट्ब चैनल भी चलाती है और पति  हर्ष लिंबचिया के साथ मिलकर पॉडकास्ट भी करती है. कुछ समय पहले भारती के पॉडकास्ट में एक कोरियोग्राफर आए थे, जिनके बारे में उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. 

कोरियोग्राफर को लेकर क्या कह गई भारती सिंह

दरअसल हम जिस कोरियोग्राफर की बात कर रहे हैं वो टेरेंस लुईस (Terence Lewis) है, जिन्हें कुछ समय पहले भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में देखा गया था. इस दौरान बातचीत में भारती ने बताया कि वो जब उनके घर गई तो सबसे ज्यादा बाथरूम देखकर हैरान रह ग थी. यहां तक कि वो समझ नहीं पा रही थीं कि टॉयलेट करना कहां है. कॉमेडियन ने कहा- 'हम टेरेंस सर के घर गए हुए हैं, एक बहुत बड़ी और फनी बात है ना कि उनके घर का टॉयलेट, भाई वो किसी राजा का सिंहासन है. मैंने जब इनसे कहा कि सर वॉशरूम जाना है, तो इन्होंने बताया उधर है, मैं गई और मुझे लगा मजाक है क्या, करना कहां हैं? हर्ष बोले- वहां इतनी बड़ी कुर्सी लगी है कि मुझे लगा ऑफिस है'

टेरेंस ने कैसे बनाया आलीशान घर

बातचीत में भारती ने आगे कहा कि- 'किसी भी इंसान की मेहनत ना उसके घर को देखकर लगती है. जिस हिसाब से इन्होंने घर बनाया है वो भी बांद्रा जैसी जगह में, हैरान ही रह जाओगे.' वहीं टेरेंस ने इस दौरान अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद किया. उन्होंने बतायया कि परिवार में बाई-बहन और कजिन मिलाकर वो 16 लोग 200 स्क्वायर फीट के मकान में रहते थे. फिर एक्टर ने बताया कि उन्होंने बांद्रा में उसी स्कूल के सामने 4BHK खरीदा जहां, वो और उनके भाई बहन स्कूल पढ़ते थे. लेकिन घर काफी महंगा होने की वजह से उनके भाईयों ने उनकी ड्रीम हाउस खरीदने में मदद की थी. 

ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म? बाबा बागेश्वर से मिलकर संजय दत्त ने कह दी ये बड़ी बात

Bharti Singh Choreographer Terence Lewis Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Bharti Singh Instagram bharti singh comedy Bharti Singh Laughter Queen
Advertisment
Advertisment
Advertisment