Nisha Upadhyay Attack: भोजपुरी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फेमस सिंगर निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) लाइव इवेंट में गोली लगी है. ये हर्ष फायरिंग का मामला है जिसमें स्टेज पर परफॉर्म करती सिंगर बुरी तरह घायल हो गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार रात की है बिहार के सारण जिले के जनता बाजार में आयोजित एक इवेंट में निशा परफॉर्म करने पहुंची थीं. सिंगर स्टेज पर गाना गा रही थी कि तभी अचानक उनके पैर में गोली लग गई. गोलीबारी से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई थी. सिंगर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
दरअसल, निशा उपाध्याय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) की फेमस सिंगर हैं. वो विशेषतौर पर लोकगीत गाती हैं. सिंगर को बिहार के सेदुआर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. निशा देर रात स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि गांव के एक युवक ने हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर दी थी. हर्ष फायरिंग वाले इस मामल में गोली सीधे सिंगर के पैर में लगी और वो मौके पर ही बेहोश हो गईं.
उपाध्याय को घायल अवस्था में ही तुरंत पटना के एक अस्पताल ले जाया गया. लंबे समय की बेहोशी के बाद सिंगर को होश आया है. डॉक्टरों ने सिंगर का ऑपरेशन करके गोली निकाल दी है. निशा उपाध्याय की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है. परिवारवालों ने भी बेटी से मुलाकात कर ली है. सोशल मीडिया पर निशा के फैन पेज से अस्पताल की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इनमें सिंगर बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. साथ सोशल मीडिया पर गोलीबारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है.
बिहार में कलाकारों के साथ गोलीबारी के हमले बहुत आम हैं. निशा उपाध्याय से पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह समेत कई कलाकारों के लाइव शोज में गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार फैंस बेकाबू होकर ऐसी हरकतें कर देते हैं.