गोविंदा के भांजे भोजपुरी स्टार विनय आनंद का गाना 'हरे राम हरे कृष्ण' हो रहा वायरल, आप भी सुनें
हिंदी फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया', 'लो मैं आ गया' जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले विनय आनंद ने इस गाने के बारे में कहा, 'गाना बेहद खूबसूरत है. यह श्रोताओं के मूड को लाइट करेगा
अनलॉक-1 में अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे बॉलीवुड अभिनेता और गायक विनय आनंद (Vinay Anand) का गाया गाना 'हरे कृष्णा हरे राम' (Hare Krishna Hare Ram) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज किया गया यह गाना मस्ती से भरा है. गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने के जरिए विनय आनंद (Vinay Anand) अपने प्रशंसकों से जिंदगी पूरी जिंदादिली से गुजारने को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं.
हिंदी फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया', 'लो मैं आ गया' जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले विनय आनंद ने इस गाने के बारे में कहा, 'गाना बेहद खूबसूरत है. यह श्रोताओं के मूड को लाइट करेगा. लॉकडाउन के बोरियत से उबारने में सहायक है और लोगों को प्रेरित करने वाला है कि वे अपनी लाइफ बहुत मजे से गुजारे.'
विनय आनंद (Vinay Anand) ने बताया, 'गाने का संगीत बेहद कर्णप्रिय है. यह लोगों को पसंद भी आ रही है.' विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपने अंदाज में गीत के बोल के साथ कहा, 'किसी से ना शिकायत किसी से ना गिला है जी लो यारो खुलकर मौका ऐसा मिला है छोड़-छाड़ के टेंशन वेंशन शुरू करो काम हरे कृष्णा हरे राम.' गाना 'हरे कृष्णा हरे राम' (Hare Krishna Hare Ram) को खुद विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपनी आवाज में गाया है. इस गीत को सत्यम शिवम ने लिखा है. संगीतकार देव चैहान हैं. मिक्सिंग का काम शिशिर पांडे और पीआरओ रंजन सिन्हा ने किया है. विनय पहले भी कई गाने गा चुके हैं.