देशभर में कल होली का त्योहार रंग और उल्लास के साथ मनाया गया है. सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को कौन नहीं जानता. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने भी होली पर खूब एन्जॉय किया. खेसारीलाल ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां हंसी ठिठोली की महफिल सजी. वाराणसी में खेसारीलाल ने कई भोजपुरी गाने भी गए. साथ ही खेसारीलाल ने अपनी करियर के बारे में भी बात की.
यह भी पढ़ें- खेसारी पर चढ़ा होली का रंग, साली को छेड़ते हुए कहा- रंग डाले पे काहे भागेलू
खेसारीलाल ने कार्यक्रम में बताया जब मैंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी तो मुझे एडवांस में 21 रुपये मिले थे. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब कितना पैसा लेता हूं ये नहीं बताऊंगा वरना इनकम टैक्स का छापा पड़ा जाएगा. ऐसा सुन सभी हंसने लगे.
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने ट्वीट कर कहा, नहीं करूंगा किसी पार्टी का चुनाव प्रचार
बता दें कि होली का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ बोला है, आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी ने होली पर धूम मचाई है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी होली पर अपने फैंस के लिए होली का एक बेहतरीन गाना लेकर आए थे. होली के मौके पर उन्होंने होली का नया गाना 'सौतिन में डाला तारा' रिलीज किया था, खेसारी लाल का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Source : News Nation Bureau