Chhath Puja Songs: शारदा सिन्हा के इन गानों के बिना अधूरी है छठ पूजा, सुनते ही दोगुनी हो जाती है रौनक!
Chhath Puja Songs: गायिका शारदा सिन्हा के छठ पर्व के गानों का हर कोई दीवाना है. उनकी आवाज का देसीपन और खनक उन्हें काफी लोकप्रिय बनाती है. ऐसे में आज हम आपको उनके छठ पर्व के गानों के बारे में बताएंगे. जिसको छठ पर्व पर सुनकर आप झूम उठेंगे.
Chhath Geet 2024: हर साल छठ का पर्व बड़े घूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा दिवाली के कुछ दिन बाद मनाई जाती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी 7 नवंबर को रात्रि 12:41 बजे प्रारंभ होगी और 8 नवंबर को रात्रि 12:34 बजे समाप्त होगी. इस मौके पर जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ पूजा गीत गाए बिना छठ पूजा अधूरी माना जाता है. इस बार गायिका शारदा सिन्हा की सेहत ठीक ना होने के कारण वो अस्पताल में एडमिट हैं. उनके पति ब्रज किशोर सिन्हा के मृत्यु के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
गायिका शारदा सिन्हा के गानें का हर कोई दीवाना है. उनकी आवाज का देसीपन और खनक उन्हें काफी लोकप्रिय बनाती है. साथ ही भोजपुरी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब कई सारे गाने गाएं हैं. इसके अलावा शारदा सिन्हा ने छठ पूजा के कई गाने गाए हैं, जो काफी हिट हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको शारदा सिन्हा के छठ पर्व के गानों के बारे में बताएंगे. जिसको छठ पर्व पर सुनकर आप झूम उठेंगे.
'हो दीनानाथ'
जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा की आवाज की खनक छठ के त्योहार में रंग भर देती है. उनका गाना 'हो दीनानाथ', जो 'छठी मैया' एल्बम का है, इस गाने को छठ फेस्टिवल में खूब सुना गया है. इस गाने और एल्बम की संगीत निर्देशक और लेखिका शारदा सिन्हा हैं.
'हे छठी मैया'
छठ पर्व पर सबसे ज्यादा सुने जानें वाला शारदा सिन्हा का गाना 'हे छठी मैया' लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ये गाना भी उनके एल्बम 'छठी मईया' का है. इस गाने को राम सकल सिंह के साथ विकल संगीतकार नरेश सिन्हा ने तैयार किया है. इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.
'कार्तिक मास एजोरिया'
छठ फेस्टिवल के अवसर पर आपको शारदा सिन्हा का बेहद हिट गाना 'कार्तिक मास अजोरिया' भी सुनने को मिलेगा. ये पॉपुलर गाना उनके ही एल्बम 'अरग' से है. इस गाने को शैले ठक्कर ने प्रोड्यूस किया है और इसके बोल ज्योतिंद्र मिश्रा ने लिखे हैं.
'छठी मैया अइतन आज'
छठ पर्व के मौके पर हर तरफ से शारदा सिन्हा का एक और गाना सुनने को मिलता है. इस भक्ति गीतको कंपोज चरणजीत अहूजा ने किया है. इसके बोल हैं- 'छठी मैया अइतन आज.'
'सामा खेले चलली भौजी संग सहेली'
शारदा सिन्हा के प्रसिद्ध छठ गीतों में 'सामा खेले चलली भौजी की सखी' भी बहुत प्यारी हैं. जिसको आप छठ पर्व के दौरान काफी सुनने को मिलता है.
इन्हें भी पढ़ेें:समुंदर में जाह्नवी कपूर ने खो दिया कीमती हीरा, रोते-बिलखते बहन खुशी कपूर से मांगी मदद, फिर...