आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करता हो. अमूमन सभी के हाथों में स्मार्टफोन है और वे सभी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के कंटेंट देखना पसंद करते हैं. यही कारण है कि आज कल कंटेंट क्रिएटरों ने धूम मचा रखी है. कम खर्च में अच्छी स्टोरी आईडिया के साथ वे लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कई तो ऐसे भी हैं जो मनोरंजन के साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी करते हैं.
ऐसे ही कंटेंट क्रिएटर हैं बिहार के छपरा के 'मिंटुआ'. भोजपुरी में कंटेंट बनाने वाले मिंटुआ काफी लोकप्रिय हैं. इसका कारण है उनकी साफ-सुथरी कंटेट, भोजपुरी का नाम आते ही लोग उसे अश्लीलता से जोड़ देते हैं. इसी के खिलाफ मिंटुआ की मुहीम है. उनका कहना है कि भोजपुरी उनका गुरूर है और बिना अश्लीलता के भी भोजपुरी कंटेंट परोसा जा सकता है.
मिंटुआ अपनी वीडियो में परिजनों और अन्य कलाकारों के साथ मिलकर कभी कॉमेडी करते हैं, तो कभी सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को मजाकिया अंदाज में जागरूक करते हैं. इनके फेसबुक पर 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम पर भी इनके जलवे हैं और उनके करीब 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके लगभग सभी वीडियोज़ को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. साथ ही कुछ वीडियोज़ तो ऐसे हैं, जिनके व्यूज करोड़ों में हैं. उनके वीडियो को देख कर लोग एंटरटेन तो होते ही हैं. साथ ही भोजपुरी में साफ सुथरी कंटेंट भी हो सकती है, ये भी सोचते हैं.
Source : News Nation Bureau