बायकॉट करने वाले दर्शक बेवकूफ : अनारा गुप्ता

बड़े बजट की फिल्मों के बायकॉट होने और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होने की वजह से इस समय बॉलीवुड संकट के दौर से गुजर रहा है.दर्शकों द्वारा फिल्मों के बायकॉट करने पर हिंदी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कलाकारों के अलग-अलग खेमे बन गए हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
gupta

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बड़े बजट की फिल्मों के बायकॉट होने और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होने की वजह से इस समय बॉलीवुड संकट के दौर से गुजर रहा है.दर्शकों द्वारा फिल्मों के बायकॉट करने पर हिंदी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कलाकारों के अलग-अलग खेमे बन गए हैं. भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय जहां दर्शकों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं वहीं भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री फिल्मों का बायकॉट करने वालों को बेवकूफ बता रही हैं. न्यूज़ स्टेट से बात करते हुए अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने कहा कि जिन फिल्मों को लोग बायकॉट कर रहे हैं वो गलत है. दर्शकों को लहर में नही जाना चाहिए.फिल्में हमें एंटरटेन करने के लिए बनाई जाती हैं और अगर बायकॉट से प्रोड्यूसर का नुकसान होता है तो उससे जुड़े हुए सभी लोगों का नुकसान होता है.

यह भी पढ़ें : बायकॅाट ट्रेंड पर जनता के साथ आए भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय, कहा जनता जो बोले सही

 हिंदी या किसी फिल्म का बायकॉट करना बेवकूफी है और इससे हीरो हीरोइन का नही प्रोड्यूसर का बायकॉट होता है. अपनी एक भोजपुरी फिल्म के शूट के लिए गोरखपुर पहुँची भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनारा गुप्ता का कहना है कि आज से 5 साल पहले के गोरखपुर और आज के गोरखपुर में बड़ा अंतर देखने को मिला है.कलाकारों को जब बेहतरीन माहौल मिलता है तो उनको शूट करने में मजा आता है.अनारा ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में फिल्में कभी अश्लील नही बनती हैं, हां कुछ गायक हैं जो जल्दी लोकप्रियता के लिये ऐसा करते हैं.भोजपुरी सिनेमा में भी काफी अच्छी चीजें बनती है लेकिन वह इतनी हाईलाइट नही हो पाती हैं. कोविड के बाद अब अधिकतर भोजपुरी फिल्में टीवी के लिए बन रही हैं.publive-image

अनारा ने कहा कि वह अब ओटीटी पर भी सक्रिय हो रही है.ओटीटी पर भी भोजपुरी सिनेमा आ रहा है और जल्द ही भोजपुरी सिनेमा यहाँ भी पूरी रफ्तार के साथ दौड़ता दिखाई देगा.आज ओटीटी पर जो भी फिल्में या वेब सीरीज सफल हो रही हैं इसका प्लॉट कहीं न कहीं भोजपुरी क्षेत्र से ही है, ऐसे में अगर लोग उसको पसंद कर रहे हैं तो भोजपुरी कंटेंट आने वाले समय में और धमाल मचाएगी.अनारा ने कहा कि वह खुद पहली बार ओटीटी पर ग्रे शेड और निगेटिव रोल निभा रही हैं और उनका कैरेक्टर अबतक का हिंदी और भोजपुरी सिनेमा का सबसे स्ट्रांग फीमेल निगेटिव कैरेक्टर है.अनारा ने कहा कि उनके पास इस समय हिंदी, साउथ और भोजपुरी के काफी बड़े प्रोजेक्ट हैं.

HIGHLIGHTS

  • न्यूज नेशन टीवी संवाददाता ने की भोजपुरी एक्टर अनारा गुप्ता से बात
  • अभिनेत्री ने बायकॅाट को ठहराया गलत

Source : Deepak Shrivastava

Anara Gupta the boycott trend The audience who boycotted is stupid भोजपुरी फिल्म
Advertisment
Advertisment
Advertisment