Kartik Aaryan 300 Crore Movie: बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की चांदी ही चांदी हैं. उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' शानदार कमाई कर रही हैं. फिल्म में एक बार फिर कार्तिक रूह बाबा बनकर आए हैं. श्री भूषण कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में सरपट दौड़ रही हैं. 'भूल भुलैया 3' दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इसने रिलीज के 11वें दिन अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' को भी मात दे दी हैं. फिल्म ने रिलीज के दूसरे सोमवार 5 करोड़ से ज्यादा कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है. यह इस साल 2024 की दुनियाभर में चौथी 300 करोड़ वाली फिल्म बन गई है.
'भूल भुलैया 3' इंडियन कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की 'BB3' ने अपने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड गेम चेंजर साबित हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया' 3 ने कल (11वें दिन/ दूसरे सोमवार) कलेक्शन में 65% से अधिक की गिरावट देखी थी. फिर भी फिल्म ने 5 करोड़ कमाई दर्ज की. यह अजय देवगन की सिंघम अगेन से ज्यादा थी जो सिर्फ 4.25 करोड़ ही बटोर पाई. इसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का अब तक का टोटल कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है.
कार्तिक आर्यन की पहली 300 करोड़ वाली फिल्म
कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के हिट किंग बन गए हैं. उनकी फिल्म 'भूल भुलैया' मंगलवार के कलेक्शन के बाद ग्लोबल लेवल पर 300 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 7.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर (65 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो 10 दिनों के बाद 293 करोड़ रुपये रही है. इसके बाद यह 2024 में 300 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है. 'सिंघम अगेन', 'फाइटर' और 'स्त्री 2' ने 300 करोड़ कमाए थे. इसके साथ BB3 कार्तिक आर्यन के करियर की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह उनके करियर छठी सबसे बड़ी हिट फिल्म है.
क्या भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन को हरा पाएगी?
बड़े बजट की फिल्म 'सिंघम अगेन' से टकराव के बावजूद, 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा है. रिलीज के समय मल्टी स्टारर सिंघम अगेन ने पहले हफ्ते 6 फीसदी ज्यादा कमाई करके 'भूल भुलैया' को काफी पीछे छोड़ दिया था. फिर दूसरे वीकेंड कार्तिक की हॉरर कॉमेडी ने बढ़त हासिल की जिससे दोनों फिल्मों की कमाई में अंतर घटकर केवल 1.5 प्रतिशत रह गया, अब कार्तिक की फिल्म सिनेमाघरों में लीड कर रही है.