Advertisment

bigg boss 18: कुत्ते अपनी औकात में रह...अविनाश ने करणवीर पर बोला हमला, फिर हुई भयंकर लड़ाई

बिग बॉस 18 के घर के अंदर करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच एक बार फिर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. दोनों एक-दूसरे को तू-तड़ाक बोलते हुए हाथापाई करने को उतारू हो गए.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 bigg boss 18
Advertisment

bigg boss 18: बिग बॉस 18 में अब ड्रामेबाजी बढ़ती ही जा रही है. शो के कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. जल्द ही शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमें अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा में जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी. शो का ये प्रोमो काफी चर्चा में हैं. अविनाश पहले ही 'बिग बॉस 18' से बाहर हो चुके हैं. वह जेल में हैं. इस बार एक टास्क के दौरान हुई अविनाश और करणवीर में फिर से झगड़ा हो गया. इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी आए थे जो सभी खिलाड़ियों से मजेदार बातचीत करते दिख रहे हैं. आइए बताते हैं कि आखिर दोनों कंटेस्टेंट के बीच क्या हुआ...

ये भी पढ़ें- Somy Ali: सलमान के साथ शिकार पे गई हूं...हमें माफ कर दे बिश्नोई समाज, बोलीं सोमी अली

करणवीर और अविनाश भिड़ गए
इस वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक कंटेस्टेंट का मनोरंजन करने आएंगे. वह सभी खिलाड़ियों को एक टास्क देंगे. तब करणवीर एक टाको डिश बनाने का टास्क पूरा कर रहे थे. बीच में अविनाश उन्हें टोक देते हैं कि अपना ओपिनियन भी डाल देना. ये सुनकर करणवीर भड़क जाते हैं. फिर वो सब्जियों को नाम देते हैं बेवकूफ ब्रोकोली और कमजोर कद्दू जिसे सुनकर अविनाश भड़क जाते हैं. तो अविनाश कहते हैं कि करणवीर कम से कम एक टास्क पूरा कर ले. दोनों के बीच खूब झड़प हुई थी.

कुत्ते औकात में रह
करण ने अविनाश को डांटते हुए कहा, "अब्बे सीनियर हूं, आ जा." करण वीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा को उकसाया. अविनाश ने बदले में चिल्लाकर कहा, जो सही लगेगा बोलूंगा. इस पर करण बोले- बेटा सब सीखेगा तू पापा आ गए हैं न. जिस स्कूल में तेरा बाप प्रिंसीपल लगा है उसे मैंने ही लगवाया है. अविनाश ये सुनकर भड़क गया और फैमिली को बीच में न लाने की वॉर्निंग दी. तब करण बोले "आ, बोल ना!"

अविनाश हो गए हिंसक और करण को धक्का देना चाहा
एक बार फिर अविनाश और करण एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों में बहसबाजी हुई. अविनाश ने करण से कहा, "कुत्ते अपनी औकात में रहना तू" और करण ने अविनाश को लॉलीपॉप ऑफर किया.एक बार फिर, अविनाश हिंसक हो गया और उसने करण को धक्का देने की कोशिश की. यह सब सलमान के चले जाने के बाद हुआ. कृष्णा वहां मौजूद थे और वह भी दोनों का झगड़ा देखकर डर गए.

Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra बिग बॉस avinash mishra
Advertisment
Advertisment