Advertisment

Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने बोला गुड नाइट तो रजत दलाल ने दिखाई लात, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो में सीधी-सादी चाहत पांडे का रौबदार अंदाज देखने को मिला है. एक्ट्रेस रजत दलाल की एक हरकत पर काफी परेशान हो गईं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
bigg boss 18 chahat pandey
Advertisment

Chahat Pandey Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में अब धीरे-धीरे ड्रामा और गेम मजेदार होता जा रहा है. शो के कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे का जीना हराम कर रहे हैं. घर के अंदर एक्ट्रेस चाहत पांडे पहले तो सीधी-सादी मासूम बनी हुई थीं, लेकिन अब उनके तेवर सामने आ रहे हैं. मेकर्स ने बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली. प्रोमो देखकर ही लगता है कि आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 

भिड़ बैठेंगे चाहत और रजत दलाल
बिग बस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में हमने देखा कि चाहत पांडे गार्डन एरिया में टहल रही होती हैं, तभी अरफीन खान उनसे गुड नाइट चाहत तो बदले में चाहत भी रजत को गुड नाइट बोल देती हैं. लेटे हुए रजत दलाल चाहत की ओर पैर दिखाते हुए उन्हें बाय बोलते हैं, जिसपर एक्ट्रेस गुस्से में रजत के पैर पर मारती हैं. रजत नाराज हो जाते हैं तो चाहत भी बुरी तरह भड़क जाती हैं और कहती हैं कोई मुझे लात दिखाएगा तो मैं उसकी लात तोड़ दूंगी.

विवियन से भी होगी चाहत की बहसबाजी
रजत के अलावा विवियन डीसेना भी चाहत पांडे के साथ लड़ बैठते हैं. वो रूम में आकर चाहत से कपड़े हटाने को कहते हैं. विवियन, चाहत से कहते हैं कि ये सब क्या है, ये कपड़े क्यों फैला रखे हैं ये सब हटाओ. चाहत कह देती हैं कि वो कपड़े धुलने जाएंगी तभी वो हटेंगे. दोनों में जमकर बहस होती है और फिर बिग बॉस से एक फरमान आता है.

चाहत हैं घर की सबसे गंदी इंसान
फिर बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं, जहां विवियन डीसेना से पूछा जाता है कि घर के अंदर सबसे अन आग्रेनाइज और गंदा सदस्य कौन है? इसके जवाब में विवियन चाहत पांडे का नाम लेते हैं. तब बिग बॉस चाहत को सुधारने के लिए उन्हें घर का कैप्टन बना देते हैं. 

कैप्टन बनी चाहत को मिली ये पावर
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि चाहत पांडे को बिग बॉस काफी सारी पावर दे देते हैं. वो कैप्टन बनकर अब सभी घरवालों पर अपना हुक्म चलाएंगी. चाहत सबको काम देंगी किसको क्या करना है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह किसको अपने इशारों पर नचाएंगी?

शो से बाहर हुईं ये दो खिलाड़ी
बिग बॉस 18 से इस हफ्ते दो दो एविक्शन हुए हैं. एक्ट्रेस मुस्कान बामने के अलावा नायरा बनर्जी को भी घर से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों को सबसे कम वोट मिले थे.

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Chahat Pandey Instagram Bigg Boss 18 Contestant rajat dalal चाहत पांडे
Advertisment
Advertisment