/newsnation/media/media_files/2024/12/02/aV7xXpuE1uKv4MPeUhzA.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में एक तरफ जहां काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ दो लोगों के बीच प्यार की कहानी पक रही है. इस सीजन की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा, एलिस और ईशा सिंह की दोस्ती हो गई थी. लेकिन ईशा और अविनाश एक-दूसरे के ज्यादा क्लोज रहे. दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहे. अविनाश ने तो बीते हफ्ते ईशा को पहले नॉमिनेशन से बचाया, फिर टाइम गॉड भी बनाया. वहीं अब अविनाश ने ईशा से अपने दिल की बात कही, वहीं ईशा ने भी उन्हें अपने साथ सोने के लिए कहा.
अविनाश ने ईशा से कही दिल की बात
'बिग बॉस 18' का एक वीडियो जो सामने आया है, उसमें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने ईशा सिंह (Eisha Singh) से अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा- '"मेरा गेम से ध्यान भटक रहा है। तुम्हें वो सब कहने की जरूरत नहीं थी जो तुमने कहीं. तुम्हें सच में जरूरत नहीं थी, मुझे सिर्फ हमारी चिंता है. मैं अंदर से कांप रहा हूं। ये मेरे साथ कभी नहीं हुआ। तुम दोबारा ये मत करना, मैं तुमसे अनुरोध कर रहा हूं. मेरे मन में सच में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं. अगर तुम कुछ कहना चाहती तो अभी कह दो। तुम क्या महसूस करती हो.'
Did Avi just confess his feelings 😭😭??
— Adiiiii 🥀 (@HeyItsAdvik) November 29, 2024
Eisha didn't realize it yet but I am sure something will definitely happen by the the season ends 🤞🏻🩶#AvinashMishra#EishaSingh#BigBoss18#avishapic.twitter.com/sRLimEiubp
ईशा ने अविनाश को अपने साथ सुलाया
वहीं अविनाश और ईशा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आधी रात को दोनों एक साथ बेड में लेटे नजर आ रहे है. अविनाश ईशा के बालों में हाथ लगा रहे हैं और फिर वहां से उठकर जा रहे होते हैं. इतने में ईशा उन्हें रोकती है और वहीं सोने के लिए कहती हैं, अविनाश बोलते हैं कि घर के लोग क्या कहेंगे तो ईशा कहती हैं कि 'इन लोगों को सोचने दो जो सोचते हैं, हमें पता है कि कुछ नहीं है.' बता दें, ईशा वहीं अविनाश को कहती हैं कि वो उन्हें सिर्फा अपना दोस्त मानती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश ने सलमान खान के सामने की ऐसी हरकत, एक्टर ने लगाई क्लास, कहा- 'गंवार क्या...'