Advertisment

Bigg Boss 18: टीवी का टॉप शो छोड़ बिग बॉस पहुंची ये एक्ट्रेस, तीसरे हफ्ते ही घर से बंधा बोरिया-बिस्तार, जानें अब क्या करेंगी?

Bigg Boss 18: फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते घर से बेघर कौन होने वाला है. ऐसे में अब ताजा अपडेट सामने आ गया है और नाम सुनकर कुछ लो खुश भी हो गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
MUSKAN

Bigg Boss 18

Advertisment

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' अपने तीसरे हफ्ते में चल रहा है और शो में जबरदस्त ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे अब कंटस्टेंट को गेम समझ आने लगा है, शो में करणवीर और अविनाश मिश्रा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. घर अब दो गुटों में बटता नजर आ रहा है और हर कोई आगे आकर खुलकर खेल रहा है. चाहत पांडे, विवियन डीसेना, रजत दलाल का गेम भी लोगों को पसंद आ रहा है. हालांकि, इन सबके बीच अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते घर से बेघर कौन होने वाला है. ऐसे में अब ताजा अपडेट सामने आ गया है और नाम सुनकर कुछ लो खुश भी हो गए हैं, चलिए जानते हैं.

ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

बिग बॉस 18 के बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि घर वालों ने राशन के लिए अपनी पसंदीदी चीज की कुर्बानी दी. बिग बॉस' ने घर के कैदी अविनाश और आरफीन को ये जिम्मेदारी दी कि वो तय करेंगे कि घर के किस सदस्य को कितना राशन मिलेगा. इस दौरान घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इस टास्क में एलिस और नायरा के बीच बहस भी हो जाती है. वहीं, बिग बॉस कहते हैं कि‘एक्सपायरी सून’ टास्क की वजह से तजिन्दर बग्गा, मुस्कान और सारा आरफीन में से एक का सफर खत्म होगा. फिर बाकी कंटेस्टेंट आते हैं और इन तीनों में से एक-एक का नाम बताते हैं. 

ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

इसके बाद कंटेस्टेंट एक-एक करके तजिन्दर बग्गा, मुस्कान और सारा आरफीन का नाम लेते हैं. सबसे पहले करणवीर, मुस्कान का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वो ज्यादातर लॉस्ट हैं. फिर एलिस, तेजिंदर और चाहत, मुस्कान का नाम लेती हैं. ऐसे में  मुस्कान बेघर हो जाएंगी. यह खबर सुनने के बाद मुस्कान के फैंस दुखी हैं, लेकिन कुछ लोग खुश हो गए हैं, उनका कहना है कि मुस्कान वैसे भी घर में कुछ नहीं कर रही थीं. बता दें, मुस्कान इससे पहले टीवी के टॉप शो अनुपमा में अनु की बेटी का किरदार निभा रही थी. वहीं अब बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद मुस्कान क्या करेंगी ये आने वाले समय ही बताएगा. 

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: अरफीन ने पत्नी सारा के लिए कह दी ऐसी बात, बिग बॉस ने तुरंत भेजा जेल

Anupamaa Bigg Boss 18 Muskan Bamne tv show anupamaa show Bigg Boss 18 Contestant
Advertisment
Advertisment