Advertisment

Bigg Boss 18: सलामन खान के शो से ‘टॉप 2’ बाहर, नाम जानकर लगेगा जोर का झटका

Bigg Boss 18 Eviction: इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा वो और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस की टॉप 2 कंटेस्टेंट में से एक है. बिग बॉस ने खुद इन्हें शो की शुरुआत में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बताया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg BOSS (6)

Bigg Boss 18 Eviction

Advertisment

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में लगातार फैंस को ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं, अब आने वाले ले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे. इसी के साथ नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का खेल खत्म हो जाएगा. इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल था. अब इनमें से बिग बॉस के पसंदीदा कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने जा रहा है.

सलामन खान के शो से ‘टॉप 2’ बाहर

बिग बॉस’ के फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा वो और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस की टॉप 2 कंटेस्टेंट में से एक यानी कि एलिस कौशिक (Alice Kaushik) है. जी हां, एलिस का सफर अब खत्म हो गया है.जितने भी कंटेस्टेंट्स इस बार नॉमिनेटेड थे उनमें से सबसे कमजोर एलिस ही लग रही थीं और हुआ भी कुछ वैसा ही. भले ही बिग बॉस ने शो की शुरुआत में उन्हें टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में से एक बताया था, लेकिन शो में एलिस का  कॉन्ट्रिब्यूशन नजर नहीं आ रहा था। वो बस ज्यादातर मामलों में चुप रहती थी.

अब अविनाश-ईशा का क्या होगा?

बिग बॉस 18 के घर में पहले दिन से ही एलिस, ईशा और अविनाश की गहरी दोस्ती हो गई. तीनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे. वहीं इस ग्रुप में बाद में विवयन भी शामिल हो गए थे और ये मिलकर खेलते थे. अब एलिस के जाने से सबसे ज्यादा असर ईशा और अविनाश के ग्रुप पर ही पड़ेगा. वहीं, बिग बॉस तक के अनुसार इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है. दूसरा नाम कशिश कपूर का सामने आ रहा है।.हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हिना खान को देख इमोशनल हुए सलमान खान, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कह दी ये बात

alice kaushik Vivian Dsena avinash mishra Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 House
Advertisment
Advertisment
Advertisment