Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं. शो से जुड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. बिग बॉस के घर से पार्द उठ चुका है. वहीं, कई कंटेस्टेंट के प्रोमों भी रिलीज कर दिए गए हैं. शो को एक बार फिर से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते नजर आएंगे और कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाएंगे. इन सबके बीच ऐसे में अगर आप भी इस शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं और ये जानना चाहते हैं कि शो कब और कहां देखा जा सकता है तो चलिए आपको बताते हैं-
कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 18?
बिग बॉस 18 आज यानी 6 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है. इसे आप कलर्स टीवी चैनल के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रात 9 बजे देख सकते हैं. वहीं, जियो सिनेमा पर दर्शक 24/7 शो की लाइव फीड भी देख सकते हैं. हालांकि जियो पर देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन (Jio Cinema) लेना होगा. वहीं, प्रिमियर के बाद सलमान खान का शो सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार (वीकेंड का वार) रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
शो में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स
हर बार की तरह इस बार भी हर किसी की नजरें शो में आने वाले कंटेस्टेंट पर टिकीं हुई हैं. वहीं कुछ लोगों के प्रोमो तो जारी कर दिए गए हैं, वहीं कई के नाम सामने भी आए हैं. बता दें, कि इस बार कुल 18 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में दिखेंगे, जिनमें शिल्पा शिरोड़कर, शहजादा धामी, विवियन डीसेना, नायरा, मुस्कान बामने, रजत दलाल, हेमा शर्मा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अरफीन खान, एलिसा, चाहत पांडे, गुरुचरण सिंह, करण वीर मेहरा, एक्ट्रेस चुम दरांग, एलिस कौशिक, सारा अरफीन खान, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन कुल 18 कंटेस्टेंट्स इस बार बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगे. हालांकि इस पहले एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम भी सामने आया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इससे इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: गार्डन में लगे शीशे खोलेंगे राज, गुफा जैसी जेल उड़ा देगी चैन; देखें अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर