Advertisment

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में आईं चाहत पांडे की मम्मी, अविनाश की लगा दी बुरी क्लास

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के नये प्रोमो में पेरेंट्स घर के अंदर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. देखना ये है कि आखिर अपने परिवार से डांट-फटकार खाने के बाद कंटेस्टेंट्स में कोई सुधार आएगा या नहीं?

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
bigg boss 18 parents meeting
Advertisment

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे के खून के प्यासे बन चुके हैं. अविनाश मिश्रा की दो लोगों से बिल्कुल नहीं बन रही है. एक हैं चाहत पांडे और करणवीर मेहरा. चाहत के साथ भी अविनाश कई बार झगड़े कर चुके हैं. जब चाहत ने सोते हुए अविनाश पर पानी फेंका था तो वहीं एक्टर ने पूरे घर के सामने चाहत खूब बेइज्जती की थी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में पेरेंट्स मीटिंग होने वाली है. बिग बॉस ने चाहत और अविनाश के लिए पैरेंट मीटिंग रखी है. शो में जल्द अविनाश और चाहत की मां बिग बॉस हाउस के अंदर नजर आएंगी. चाहत की मां ने तो अविनाश की जमकर क्लास लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग

चाहत की मां ने अविनाश को धो डाला
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में चाहत पांडे की मां और अविनाश मिश्रा दोनों की माएं अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने घर के अंदर आएंगी. शो में चाहत की मां अविनाश मिश्रा की आलोचना करती नजर आईं तो वहीं एक्टर की मां ने उनका बचाव किया. अविनाश की मां ने बेटे की हर बात को सही ठहराया तो चाहत ने बीच में टोक दिया. 

बेटे का पक्ष लेते दिखीं अविनाश की मां
चाहत ने याद दिलाया कि, अविनाश ने मुझे कहा था, “प्यार करती हो, भीगा हुआ देखना चाहती थीं.” बदले में अविनाश की मां ने बेटे का बचाव किया और कहा उसने मजाक में ऐसा कहा और सबके सामने कहा.ये सुनकर चाहत की मम्मी भड़क गईं और अविनाश की मां को कहा, “पूरी पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता है.”

चाहत की मां ने कहा- आपके संस्कार पूरे देश ने देख लिए
इसी शो में अविनाश की मां ने  बेटे की इज्जत का हवाला देकर कहा कि क्या सिर्फ लड़कियों की ही इज्जत होती है. लड़कों की नहीं...इसके बदले में चाहत कूद पड़ीं और अविनाश पर तंज किया तब अविनाश बोले- "तमीज़ में रहो," चाहत की मां ने तुंरत अविनाश को लताड़ा और कहा “अविनाश यहां तमीज मत सिखाओ.पूरे भारत ने देखा कि आप कितने संस्कारी हैं.”

यूजर्स ने अविनाश की मां को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस प्रोमो पर रिक्शन देते हुए अविनाश मिश्रा की मां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि, अविनाश की मॉम अपने बेटे को गलत चीज में भी सपोर्ट कर रही हैं. ये शर्मनाक है क्योंकि उसने एक लड़की के करेक्टर पर उंगली उठाई थी.

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Bigg Boss 18 Contestant बिग बॉस avinash mishra
Advertisment
Advertisment