बिग बॉस 18 में जहां लोगों की प्यार की कहानी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी और जबरदस्त हंगामा और बवाल देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 18 में हर कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हैं. इतने सदस्यों के बाद भी लोगों की नजरें सिर्फ विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा पर टिक गई हैं. हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आ रहा है. जिसमें टाइम गॉड बनने के लिए सदस्यों के बीच जंग छिड़ी हुई है.
रजत का पारा हुआ हाई
बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल एक दूसरे से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रजत दलाल को दिग्विजय सिंह राठी ने पागल आदमी बताया था. जिसके बाद रजत का पारा हाई हो गया और उसने दिग्विजय को धक्का दे दिया. जिसके बाद बिग बॉस में हंगामा शुरु हो गया.
दोनों के बीच हुई हाथापाई
लोगों ने रजत को टास्क की आड़ में हाथापाई के आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं. जिसके बाद लोग दावा कर रहे हैं कि रजत को शो से बाहर कर देना चाहिए. रजत दलाल दोस्त बनाने के लायक नहीं हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो रजत दलाल को दोस्त के नाम पर कलंक बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस डांसर ने डांस करते हुए स्टेज पर उठा दिया सूट, फिर मनचलों ने ...
ये भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' की प्रीता बनीं मां, श्रद्धा आर्या को हुए जुड़वा बच्चे, दिखाई ट्विन्स की पहली झलक
शो में इसका नाम होगा बाहर
हाल ही में शो से घरवालों ने एक साथ 6 लोगों को घर से नॉमिनेट कर दिया था. इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, चुम, दिग्विजय राठी, कशिश, शिल्पा शिरोडकर और सारा का नाम शामिल है. वहीं इनमें से एक सितारा तो इस हफ्ते भी घर से बाहर हो जाएगा. वहीं लोगों को लग रहा है कि इसमें रजत का नाम भी शामिल हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम और राही के बीच की दूरियां होंगी कमी, घर बसने से पहले ही माही उजाड़ देगी बहन का घर
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर के सामने आएगी अक्षरा की सच्चाई, गृह प्रवेश में होगा हंगामा