सलमान खान ने महेश बाबू पर की टिप्पणी, शिल्पा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुई वीडियो

महेश बाबू की शादी शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से हुई थी. शिल्पा फिल्हाल बिग बॉस 18 में नजर आ रही है. हाल ही में सलमान खान लने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान घर के लोगों से बात की है.

महेश बाबू की शादी शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से हुई थी. शिल्पा फिल्हाल बिग बॉस 18 में नजर आ रही है. हाल ही में सलमान खान लने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान घर के लोगों से बात की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
bigg boss 18

bigg boss 18

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो में वीकेंड का वार देखने को मिला है. जिसमें सलमान खान ने घर के लोगों से कई सारी बातें की है. दरअसल, उन्होंने शो में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का नाम लिया है. उन्होंने नाम लेने के साथ कई लोगों के साथ उनका नाम भी जोड़ा है. महेश बाबू की शादी शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से हुई थी. महेश बाबू की शादी शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से हुई थी.  दरअसल, शो में सलमान खान ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन के बीच का अंतर समझा रहे थे. 

महेश बाबू पर दी टिप्पणी 

Advertisment

उन्होंने कहा- शिल्पा आपके जीजाजी महेश बाबू स्क्रीन पर जैसे हैं, वैसे वो रियल लाइफ में नहीं हैं.  वो एक स्क्रीन का जो एक पोस्चर है, एक जो भागने का स्टाइल है, एक एक्शन है, एक लुक है! वो एक एटीट्यूड दिखता है. लेकिन रियल लाइफ में मैं तो हूं नहीं! 

दोनों की शादी को हुए 19 साल 

जब सलमान खान ने महेश बाबू के बारे में ऐसे बात की, तो शिल्पा का काफी ज्यादा प्राउड फील हो रहा था. शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर की शादी महेश बाबू से हुई है. उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं. हालांकि महेश और नम्रता ने शिल्पा को सपोर्ट करने के लिए कभी भी पब्लिक बात नहीं की है.

दोनों मेरे लिए खुश हैं 

लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बहन और जीजाजी को उन पर काफी ज्यादा गर्व है और वो उनके साथ खड़ें हैं. वह दोनों ही मेरे लिए बहुत खुश हैं. उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है और वे बस इतना जानते हैं कि मैं जो भी करूंगी, खुद ही करूंगाी. वे मेरा काफी ज्यादा साथ देते हैं.

ये भी पढ़ें-बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया, इमोशनल पोस्ट शेयर कर हुई भावुक

ये भी पढ़ें-जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा की इस चीज से की तुलना, शादी के बाद इस मूड में नजर आए शत्रुघ्न के दामाद

Mahesh Babu video goes viral Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar shared experience Bigg Boss 18 House Shilpa Shirodkar
Advertisment