Advertisment

Bigg Boss 18: नजरें हुई चार, फिर भी नहीं बन पाई लव स्टोरी, जानें किसको मिलेगी 'चुम' और किसकी पूरी होगी 'चाहत'

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार के फूल खिलते देखे हैं, कुछ के नाम भी एक-दूसरे से जुड़ते देखें, लेकिन ये रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 (12)

Bigg Boss 18

Advertisment

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जबरदस्त ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में एक तरफ जहां खूब लड़ाइयां  देखने को मिल रही हैं तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट के बीच प्यार पनपते हुई भी देखा गया. वैसे बिग बॉस के घर से कई ऐसे कपल निकले हैं, जिन्होंने बाहर आकर शादी तक की है, वहीं कुछ का रिश्ता शो से बाहर आने के बाद खत्म हो गया. अगर अब बिग बॉस 18 की बात करें तो इस सीजन में भी कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार के फूल खिलते देखे हैं, कुछ के नाम भी एक-दूसरे से जुड़ते देखें, लेकिन ये रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है. 

करणवीर मेहरा-चाहत पांडे

शो में एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) से जब सलमान ने पूछा था कि वो कैसे लड़के से शादी करना चाहती है, तो उन्होंने करणवीर (Karanveer Mehra) का नाम लिया था. तब से उन्हें करण के नाम से चिड़ाया जाता है.  हालांकि चाहत ने हर बार करणवीर के साथ नाम जुड़ने पर सिर्फ ना ही कहा है.

ईशा सिंह-अवनिश मिश्रा

ईशा सिंह, अवनिश मिश्रा और एलिस कौशिक  घर में आते ही दोस्त बन गए थे. इन तीनों की दोस्ती को बहुत पसंद किया जाता है. वहीं, ईशा और अविनाश को देखकर लगता है कि शायद दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. एक बार जब अविनाश को शो से निकाला गया तो ईशा भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गई. हालांकि ईशा ने कहा है कि अवि उनका बस एक दोस्त है.

मुस्कान बामने-शहजादा धामी

टीवी एक्ट्रेस मुस्कान बामने भले ही अब घर से बाहर हो गई हो, लेकिन जब वो घर में थी तो उन्होंने सबसे पहले  शहजादा धामी के साथ बातचीत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस बहुत खुश भी नजर आई थी. लेकिन दोनों की कहानी आगे बढ़ने से पहले ही वो घर से बेघर हो गई. 

करणवीर मेहरा-चुम

वहीं, करणवीर मेहरा और चुम के बीच भी काफी नोक-झोक देखने को मिलती है. शिल्पा और श्रुतिका तो करण को चुम के नाम से छेड़ती भी है और करण भी कई बार ब्रल्श करते दिखें हैं. वो अक्सर चुम के साथ बैठते और उससे बातचीत करते दिखे हैं. हालांकि अब चुम को ये बाते पसंद नहीं आ रही हैं और उन्होंने इस चीज के लिए श्रुतिका से बात भी की है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने बोला गुड नाइट तो रजत दलाल ने दिखाई लात, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Chahat Pandey Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra avinash mishra
Advertisment
Advertisment