Bigg Boss 19 की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट और प्रीमियर डेट तक, सब कुछ आया सामने

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. तो चलिए हम आपको बिग बॉस 19 की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट के बारे में सबकुछ बताते हैं.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. तो चलिए हम आपको बिग बॉस 19 की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट के बारे में सबकुछ बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 updates bigg boss theme to contestant list and premiere date everything has been reveal

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ टीवी का सबसे चर्चित और पसंदीदा शो है. वहीं अब ये शो एक बार फिर लौट रहा है अपने सीजन 19 के साथ. जी हां, शो को एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. बिग बॉस दर्शकों के लिए  सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी भी होता है, और हर साल शो की थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स तक खूब चर्चा होती है. ऐसे में सीजन 19 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं इस बार मेकर्स कई नए और दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. तो फिर चलिए हम आपको बिना देरी किए बिग बॉस 19 के अपडेटस के बारे में बताते हैं. 

कब होगी प्रोमो शूटिंग और कब होगा प्रीमियर?

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जुलाई महीने में बिग बॉस 19 के प्रोमो की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने की संभावना है. जल्द ही मेकर्स की ओर से इसको लेकर आधिकारिक अनाउंसमेंट की उम्मीद है.

क्या होगी बिग बॉस 19 की थीम?

वहीं आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस 19 की थीम होगी- ‘रिवाइंड’. बता दें, एक्स पर मौजूद एक इनसाइडर पेज ‘बिग बॉस तक’ ने शो की थीम से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस अगस्त से शुरू होने वाला है, यह तय है. निर्माताओं ने शो को 3.5 महीने तक टीवी पर चलाने का फैसला किया है, जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 का प्रीमियर होगा. इस बार की थीम होगी ‘रिवाइंड’ है, जिसमें सीक्रेट रूम की वापसी देखने को मिलेगी. इसके अलावा दर्शकों को नॉमिनेशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिससे कंटेस्टेंट के एविक्शन में उनका अहम रोल होगा.'

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार मेकर्स ने फैसला किया है कि सिर्फ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को ही शो में हिस्सा दिया जाएगा. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को इस सीजन में शामिल नहीं किया जाएगा. बिग बॉस 19 की टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स लिस्ट कुछ इस प्रकार हो सकती है- फैजल शेख (Mr. Faisu), डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा (Flying Beast), पारस कलनावत, शशांक व्यास. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फाइनल कंटेस्टेंट्स की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें: 'रामायण' में शबरी बन कभी इस एक्ट्रेस ने बटोरी थी सुर्खियां, फिर अंतिम दिनों में हो गया था ऐसा हाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bigg-boss Salman Khan bigg boss 19 on air date Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Premier Date Bigg Boss 19 Updates
Advertisment