/newsnation/media/media_files/2025/08/30/bigg-boss-19-weekend-ka-war-salman-khan-angry-on-comedian-pranit-for-making-joke-on-him-2025-08-30-15-08-38.jpg)
bigg boss 19 weekend ka war
Bigg Boss 19 Update: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने पहले हफ्ते में ही सुर्खियों में आ गया है. जी हां, नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री और दिलचस्प ड्रामा ने दर्शकों को शो से जोड़कर रखा है. अब शो का पहला वीकेंड का वार आने वाला है और इसका प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. इस बार होस्ट सलमान खान अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
प्रणित मोरे पर सलमान खान का गुस्सा
वीकेंड के वार के प्रोमो में सलमान खान शुरुआत में मस्ती के मूड में नजर आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ती है, वो गंभीर हो जाते हैं. सबसे पहले उनका गुस्सा फूटता है स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर. सलमान खान ने मंच पर प्रणित को फटकार लगाते हुए कहा, 'मुझे पता है आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है, कौन-कौन से जोक्स मारे हैं, जो सही नहीं थे. अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह अंदर होता तो आप कैसे रिएक्ट करते? आपको लोगों को हंसाना था, मेरा नाम यूज करके आपने वो किया, लेकिन मुझे लगता है कि आपको बिलो द बेल्ट नहीं जाना चाहिए था.' सलमान की इस डांट के बाद प्रणित शर्मिंदा नजर आए और चुपचाप सिर झुकाए बैठे रहे.
ऐसे में अब फैंस को शो का पहले वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार है. देखना होगा सलमान खान और किस-किस की क्लास लगते हैं. और किसकी तारीफ करते हैं.
बसीर को भी मिली चेतावनी, तान्या मित्तल की हो रही तारीफ
वहीं प्रणित के अलावा बसीर अली को भी सलमान से डांट सुननी पड़ी. हालांकि, शो में एक और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां कुछ घरवाले उन्हें 'फेक' कह रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर दर्शक तान्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी कई क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं', Pawan Singh की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप