'बिग बॉस 10' के वीकेंड वार में आज ओम स्वामी को घर के सिक्रेट रूम में ले जाया गया। जहां से वह घर के सभी सदस्यों को देख रहे हैं। जी हां, ये वही ओम स्वामी हैं, जो 'बिग बॉस' के घर में सबका एंटरटेनमेंट करते हैं। सभी सदस्यों को लग रहा है कि स्वामी जी घर से बाहर चले गए हैं।
स्वामी जी के सिक्रेट रूम में जाने के बाद हर कोई फील कर रहा है कि स्वामी जी उनकी वजह से बाहर हो गए हैं। सभी घर वाले इस समय उनके लिए घर में आने की दुआ कर रहे हैं। वहीं मनु पंजाबी, मानवीर गुर्जर अपने व्यवहार पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए नजर आए कि उन्होंने स्वामी जी के साथ अच्छा नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर नितिभा कौल ने आज सुरक्षा कवच जीत लिया है।