Bigg Boss 14 Finale: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) बहुत से उतार-चढ़ाव के बाद अब खत्म होने वाला है. आज से बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो रही है. बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में घर के अंदर 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला जारी है. इन कंटेस्टेंट के नाम हैं रुबीना दिलैक, राखी सावंत, राहुल वैद्य, एली गोनी और निक्की तम्बोली. शो के ग्रैंड फिनाले के डेट है 21 फरवरी. बीते वीकेंड में सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी की झलक दिखायी थी, जिसे देखकर सभी बेहद खुश हो गए थे. घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट इस ट्रॉफी को अपना बनाना चाहते हैं. आप भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर के इस ट्रॉफी का हकदार बना सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग कर सकते हैं.
फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 21 फरवरी को रात 9 बजे होगा. बिग बॉस के घर के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन रविवार दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी.
यह भी देखें: Bigg Boss 14: अब तक ये एक्ट्रेसेस अपने सिर पर सजा चुकी हैं 'बिग बॉस' का ताज
1. माई जियो एप (My Jio App)
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग आप माई जियो एप के जरिए भी कर सकते हैं. इसके आपको इन निर्देशों का पालन करना होगा.
1. सबसे पहले आप अपने फोन में माई जियो एप खोलें.
2. इसके बाद आप जियो इंगेज पर जाएं.
3. अब बिग बॉस पर क्लिक करेंगे.
4. आपके सामने वोटिंग ऑप्शन होंगे उस पर क्लिक कर के अपने पसंदीदा कटेंस्टेंट के लिए वोट दें.
2. वूट एप/वेबसाइट (Voot App)
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग आप वूट एप/वेबसाइट के जरिए भी बहुत आसान स्टेप्स में कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको वूट एप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा. अगर आप ने अब तक इसमें साइनइन नहीं किया है, तो इसमें फेसबुक या गूगल अकाउंट से लोगइन कर सकते हैं और आगे निर्देशों का पालन कर अपना अकाउंट बनाएं.
1. अब एप पर शो हो रहे बिग बॉस 14 के बैनर पर क्लिक करें.
2. इसके बाद 'फन जोनः वोट, प्ले एंड विन' पर जाएं.
3. अब वोट नाउ के विकल्प पर क्लिक करें.
4. बिग बॉस के फानलिस्ट कंटेस्टेंट्स के नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
5. आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के नाम पर क्लिक करें.
6. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
बता दें कि आप वूट की वेबसाइट पर जाकर भी 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- आज से बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो रही है
- फिनाले वीक में घर के अंदर 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला जारी है
- ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 21 फरवरी को रात 9 बजे होगा
Source : News Nation Bureau