BB 14 : इन-हाउस वोटिंग में बाहर हुए शहजाद देओल ने एलिमिनेशन पर उठाया सवाल
बिग बॉस' के 14वें सीजन की तूफानी सीनियर गौहर खान का कहना है कि वह हाउसमेट पवित्रा पुनिया की गालियों से प्रभावित नहीं है. शो के एक हालिया एपिसोड में पवित्रा टास्क के बीच गौहर को भला-बुरा कहती नजर आती हैं
मॉडल शहजाद देओल (Shehzad Deol) बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में इन-हाउस वोटिंग की वजह से घर से बाहर निकलने पर निराश हैं. उन्होंने शो के फॉरमेट पर नाखुशी जाहिर की है. शहजाद ने मीडिया से कहा, 'मैं इसलिए निराश हूं क्योंकि मुझे लगा कि एलिमिनेशन दर्शकों के वोट के जरिए होगा. लेकिन मेरा एलिमिनेशन ऐसे नहीं हुआ, बल्कि हाउसमेट ने ऐसा किया. लेकिन वह शो का कॉन्सेप्ट था. मैं नहीं जानता कैसे हो रहा है और क्या हो रहा है.'
यह पूछे जाने पर कि फिर किसे एलिमिनेट होना चाहिए था, शहजाद देओल (Shehzad Deol) ने कहा, 'निश्चित ही जान को. कभी भी लोगों का वोटिंग कराकर देख लीजिए और नतीजे को चेक कीजिए. आप मुझे, जान, अभिनव शुक्ला और किसी अन्य उम्मीदवारों को ले लीजिए, जो नोमिनेटेड हैं और फिर रिजल्ट देखिए.'
वहीं बिग बॉस' के 14वें सीजन की तूफानी सीनियर गौहर खान का कहना है कि वह हाउसमेट पवित्रा पुनिया की गालियों से प्रभावित नहीं है. शो के एक हालिया एपिसोड में पवित्रा टास्क के बीच गौहर को भला-बुरा कहती नजर आती हैं. गौहर ने इस पर कहा, 'मुझे पवित्रा स्ट्रॉन्ग लगती थी, लेकिन उसने अपना असली रंग दिखा दिया है. मुझे खुशी है कि उसने अपना असली रूप दिखाया है. मैं दुखी नहीं हूं. उसकी गालियां मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है. ईश्वर का शुक्र है कि उसने लाल परी शब्द का इस्तेमाल किया है. मैं इसे एक तारीफ के रूप में लेती हूं. जिस तरह से उसने मुझे गाली दी है, वह उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है. मैं वाकई में इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूं.'