Bigg Boss OTT Season 3: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज हो चुका है. शुक्रवार, 21 जून को शो की शुरुआत हुई. शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं, जिसमें स्टार्स के अलावा, यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार शामिल हैं. शो के पहले दिन कई कंटस्टेंट्स के बीच हंसी मजाक तो कुछ के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस बीच मशहूर यूट्यूबर मैक्सटर्न (Maxtern) उर्फ सागर ठाकुर (Sagar Thakur) ने दावा किया है कि उनकी जगह 'वड़ा पाव गर्ल' (Vada Pav Girl) उर्फ चंद्रिका दीक्षित गेरा (Chandrika Gera Dixit) ने ले ली है. क्या है मामला, चलिए जानते हैं....
वडा पाव वाली से रिप्लेस- मैक्सटर्न
यूट्यूबर मैक्सटर्न ने खुद को Bigg OTT 3 से रिप्लेस किए जाने की बात कही है. वीडियो में मैक्सटर्न ने कहा, 'जो लोग मुझे पर्सनली जानते हैं, उन्हें पता है कि 2023 में मेरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए बातचीत शुरू हो गई थी. मुझे वडा पाव वाली गर्ल से रिप्लेस कर दिया. एक बार के लिए अगर (लव) कटारिया से करते तो समझ में आता कि चलो भाई की फैन फॉलोइंग है. एल्विश भाई की भी फैन फॉलोइंग है. दुनियाभर की ऑडियंस आएंगी. जियो सिनेमा को ऑडियंस चाहिए...तो समझ में आता है, पर वडा पाव वाली से? कोई नी गाइज, आज सपने पूरे हों या ना हों, बाद में जरूर होंगे.' मैक्सटर्न ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'गरीबों के मैक्सटर्न के लिए न्याय.'
एल्विश यादव पर धमकी देने का लगाया था आरोप
बता दें कि मैक्सटर्न तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर धमकी देने का आरोप लगाया था. मार्च में मैक्सटर्न ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एल्विश उन्हें थप्पड़ मारते, लातें मारते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे. उन्होंने एल्विश के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में दोनों ने मामला आपस में ही सुलझा लिया था और हाथ मिला लिया था. बता दें, मैक्सटर्न एक यूट्यूबर है और उनके 37 हजार के करीब सब्सक्राइबर हैं वहीं, इंस्टाग्राम में उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: किसी ने सिखाई तमीज तो कोई खाने को लेकर भिड़े, पहले ही दिन बीबी हाउस बना जंग का मैदान
Source : News Nation Bureau