Advertisment

'बिग बॉस' से मैच्योर बनने में मदद मिली है: रोहन मेहरा

रोहन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने 'बिग बॉस' के घर में आने का सही फैसला लिया और पूरे विश्व को असली रोहन का व्यक्तित्व दर्शा पाया।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बिग बॉस' से मैच्योर बनने में मदद मिली है: रोहन मेहरा

रोहन मेहरा (फाइल फोटो)

Advertisment

हाल ही में टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए टीवी अभिनेता रोहन मेहरा का कहना है कि उन्हें इस शो के जरिए मैच्योर बनने में मदद मिली है। अपने एक बयान में रोहन ने कहा, 'इस शो के जरिए मैं कई तरह से अपने विचारों में परिपक्वता महसूस कर रहा हूं। मैं अपने माता-पिता का लाडला था, लेकिन अब मैं एक आत्मनिर्भर व्यक्ति बना हूं। मैं अब रिश्तों की मूल्य समझने लगा हूं।'

टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर 'बिग बॉस' के 10वें संस्करण के प्रतिभागी के रूप में तीन माह गुजारने के अनुभव के बारे में रोहन ने कहा, 'ये तीन माह मेरे लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे। कुछ कड़वे पल मेरे लिए जिंदगी बदलने वाले अनुभव रहे।'

रोहन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने 'बिग बॉस' के घर में आने का सही फैसला लिया और पूरे विश्व को असली रोहन का व्यक्तित्व दर्शा पाया।'

ये भी पढ़ें, Bigg Boss 10 finale: मनवीर, मनु, लोपामुद्रा और बानी जे में कौन मारेगा बाजी, किसके हाथ लगेगा 40 लाख का ईनाम

'स्टार प्लस' पर प्रसारित होने वाले शो 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान बनाने वाले रोहन ने 'बिग बॉस' के घर से अंतिम चरण के दौरान बाहर निकलना निराशाजनक बताया। रोहन ने 'बिग बॉस' के घर में अपनी सह-प्रतिभागी लोपामुद्रा राउत को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वह एक विजेता बनकर घर से बाहर निकलें।

ये भी पढ़ें, 'बिग बॉस 10' में बानी ही जीतेंगी 40 लाख, एक्स कंटेस्टेंट का खुलासा

Source : News Nation Bureau

manveer gurjar bigg boss 10 lopamudra raut Manu punjabi
Advertisment
Advertisment
Advertisment