Sharda Sinha Health Update: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं है. उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. हाल ही में खबरें आ रही थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है, लेकिन अब उनके बेटे ने वीडियो जारी कर इस बात का खंडन किया है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने वीडियो जारी कर उनका पूरा हेल्थ अपडेट दिया है. बता दें कि, हाल ही में गायिका के पति ब्रज किशोर का 80 वर्ष की उम्र में ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने लग गई थी.
नेगेटिविटी न फैलाएं- अंशुमन
शारदा सिन्हा की तबीयत काफी खराब है, ऐसे में उनके बेटे ने नेगेटिव खबर फैलाने वालों से रिक्वेस्ट की है. अंशुमन ने वीडियो शेयर कर कहा- 'शारदा सिन्हा जी वेंटिलेटर पर नहीं हैं, वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. हां स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन वेंटिलेटर पर होने का मतलब है कि जिसके बारे में लोग जानते ही आधी उम्मीद खुद हार जाते हैं, पर ऐसा नहीं है. वह कॉन्शियस हैं, आज मेरी उनसे मुलाकात हुई है, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. प्लीज इसे लेकर कोई भी नेगेटिविटी न फैलाएं क्योंकि इससे जो लोग दुआ कर रहे हैं, उसमें नेगोटिविटी पावर ऐड हो जाता है.' वहीं बिहार के सीएम भी गायिका की तबीयत को लेकर परेशान हैं. नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को अलर्ट किया है कि उनकी देखभाल में किसी भी तरह की कमी ना हो.
कौन हैं शारदा सिन्हा?
जो लोग नहीं जानते, उनको बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. वह अपने छठ गानों (Sharda Sinha Chhath Songs) को लेकर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं, उनके गानों छठ में हर घर में सुने जाते हैं. उन्होंने अब तक 62 से ज्यादा छठ के गानों को गाया है. उनके सिंगिंग करियर की बात करें तो शारदा सिन्हा ने इसकी शुरुआत साल 1980 से की थी. वो मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती है. उन्हें अपने संगीत के लिए 1991 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वहीं, साल 2018 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा ने छठ से पहले बिहारियों को दिया तगड़ा झटका, ICU में हुईं भर्ती, जानिए कैसी है हालत?