Saiyaara देख बॉबी देओल के नहीं रुके आंसू, अहान पांडे की तारीफों के बांधे पुल

Bobby deol loved Saiyaara: हर तरफ सैयारा का जादू छाया हुआ है. ऐसे में बॉबी देओल ने बताया कि वो इस मूवी को देखने के बाद भावुक हो गए थे. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Bobby deol loved Saiyaara: हर तरफ सैयारा का जादू छाया हुआ है. ऐसे में बॉबी देओल ने बताया कि वो इस मूवी को देखने के बाद भावुक हो गए थे. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Bobby Deol could not stop crying after watching Saiyaara film he praised Ahaan Pandey lot

Bobby deol loved Saiyaara

Bobby deol loved Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी हां, दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अब इस लिस्ट में एक और  बड़ा नाम जुड़ गया है, और वो है बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का, जिन्होंने फिल्म को लेकर बेहद इमोशनल बयान दिया है. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा? 

बॉबी देओल ने लुटाया 'सैयारा' पर प्यार

Advertisment

आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर बॉबी देओल ने एक पत्रकार के साथ बातचीत में फिल्म 'सैयारा' और अहान पांडे को लेकर अपने जज़्बात शेयर किए. उन्होंने कहा, 'मुझे सैयारा बेहद पसंद आई. मैं बहुत खुश था क्योंकि अहान मेरे सामने बड़ा हुआ है. मुझे याद है जब वो छोटा था, स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर पंचिंग बैग पर मुक्के मारता था. वो हमेशा से एक्टिव रहा है.'

बॉबी ने आगे कहा, 'जब उसकी फिल्म रिलीज हुई और इतनी बड़ी हिट बन गई, तो ऐसा लगा जैसे मेरे अपने बच्चे की फिल्म रिलीज हुई हो. मैं फिल्म देखकर भावुक हो गया क्योंकि इसकी कहानी बहुत इमोशनल है. मोहित सूरी ने कमाल का निर्देशन किया है. ये एक डायरेक्टर की फिल्म है, लेकिन अहान और अनीत ने भी शानदार काम किया है.'

बॉबी देओल की आने वाली फिल्में

वहीं आपको बता दें कि साल 2023 में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में खलनायक के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, बॉबी देओल जल्द ही आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में वो एक मुख्य विलेन की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और बॉबी का नया रूप देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: 'मुझे पागल कहकर कैद किया, जबरदस्ती दवाइयां दी', Faisal Khan ने Aamir Khan पर लगाए गंभीर आरोप

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi aneet padda ahaan panday Saiyaara Bobby Deol Bobby deol loved Saiyaara
Advertisment