Bollywood couple Sprituality: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में बॉलीवुड स्टार्स ने धार्मिक जगहों की यात्रा करना शुरू कर दिया हैं. अधिकतर स्टार्स महाकाल मंदिर से लेकर केदारनाथ धाम की यात्रा करता नजर आ रहा है. इनमें बलीवुड कपल भी शामिल हैं. ऐसे बहुत से फिल्मी कपल हैं जो शादी के बाद ज्यादा अध्यात्मिक हो गए हैं. इन कपल ने खुद ये बात स्वीकार की है कि शादी के बाद उनमें बदलाव आया है. उनके पार्टनर ने अध्यात्मिक तौर पर उनके विचारों को बदल दिया है. हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड कपल के बारे में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sikandar Shooting: भव्य सेट- डैशिंग लुक...ऐसे सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं सलमान खान, लीक हुईं PHOTOS
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल में वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए थे. राघव चड्ढा के 35वें जन्मदिन पर कपल ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. दोनों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती की. आरती के दौरान परिणीति भक्ती में लीन नजर आईं. वह तालियां बजाते और भक्ती में में झूमते दिख रहे थे. परिणीति ने हरे रंग का ट्रेडिशनल सूट पहना था. राघव सफेद कुर्ता पायजामा में थे. कुछ दिन पहले राघव ने शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का भी अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर स्वागत किया था. कपल ने आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लिया. शादी के बाद परिणीति काफी आध्यात्मिक हो गई हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद विराट कोहली को पूरी तरह बदल दिया है. खुद विराट ने स्वीकार किया था कि जबसे उनकी लाइफ में लेडी-लव की एंट्री हुई थी वो धर्म और भगवान को मानने लगे. शादी के बाद अक्सर विराट-अनुष्का को आध्यात्मिक यात्रा पर देखा जाता है. दोनों ने महाकाल मंदिर के दर्शन किए, नीम करौली बाबा मंदिर जाने से लेकर हाल में विराट-अनुष्का ने मशहूर कृष्ण दास कीर्तन में हिस्सा लिया. दोनों भजनों पर ताली बजाते और झूमते नजर आए.
The way Virat is enjoying the Kirtan, he has totally lost in this moment 🥹❤️ pic.twitter.com/mVdnsWNxxy
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 21, 2024
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पहले काफी मॉडर्न हुआ करती थीं, लेकिन निक जोनास से शादी के बाद प्रियंका में भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास पैदा हुआ. वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए खास भारत आई थीं. अक्सर प्रियंका विदेश में भी मंदिर विजिट करते नजर आती हैं. वह हर त्यौहार को मनाती हैं और पूजा-पाठ की फोटोज साझा करती हैं. निक जोनस भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ शादी की है. दोनों के बीच 14 साल का एज गैप है. शाहिद मीरा से उम्र में काफी बड़े हैं लेकिन वो मानते हैं कि मीरा ने उनकी जिंदगी बदल दी है. ये जोड़ी आध्यात्मिक तरीके से बनी थी. शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सत्संग के अनुयायी हैं. कहा जाता है कि शाहिद और पत्नी मीरा की मुलाक़ात इसी आध्यात्मिक संगठन के ज़रिए हुई थी और फिर उनकी शादी तय हुई. शादी के बाद शाहिद काफी धार्मिक हो गए और पूजा-पाठ में इंट्रेस्ट लेने लगे थे.
इनके अलावा आध्यात्मिक कपल की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को नहीं भूलना चाहिए. रणवीर और दीपिका मंदिरों की यात्रा करने में किसी भी कपल से कहीं ज्यादा आगे हैं. वह अक्सर मुंबई में ही सब मंदिरों पर यात्रा करते नजर आते हैं. दीपिका और रणवीर दोनों ही हिंदू धर्म में अटूट विश्वास रखते हैं. यहां तक कि प्रेग्नेंसी में भी दीपिका सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने गई थीं.
सना खान-अनस मुफ्ती सईद
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस दीवा थीं. उन्होंने मौलाना अनस मुफ्ती सईद के साथ निकाह किया और पूरी तरह धार्मिक हो गईं. सना ने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ दी और अल्लाह की इबादत और इस्लाम के उपदेश देने में जिंदगी कुर्बान कर दी है. वह अब पारंपरिक कपड़े पहनती हैं और अपने मौलाना पति के साथ हर धार्मिक जगहों पर इस्लाम के प्रचार के लिए जाती हैं.