Advertisment

अश्लील सीन्स से भरी ये फिल्में थिएटर्स में नहीं हो पाईं रिलीज, इन OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देखें

Bold Movies: आज हम आपको उन फिल्मों को बारे में बताएंगे, जिनमें इतने बोल्ड सीन थे कि वो थिएटर पर रिलीज नहीं की गई. लेकिन अब ये फिल्में आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
BOLD SCENE (1)

Bold Movies

Advertisment

Bold Movies: भारतीय सिनेमा में फिल्मों को लेकर कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है. कोई भी फिल्म रिलीज करने से पहले मेकर्स को सेंसर से सर्टिफिकेट लेना पड़ता है. लेकिन कई बार इन फिल्मों में इतना बोल्ड कंटेंट होते हैं कि सेंसर उन्हें बैन कर देता है. आज डिजिटल दुनिया का दौर चल रहा है और ओटीटी  प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का लोगों के बीच दबदबा बना हुआ है. ओटीटी पर किसी भी तरह का कंटेंटे देखने को मिल जाता है. ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों को बारे में बताएंगे, जिनमें इतने बोल्ड सीन थे कि वो विवादों में तो रही ही इसके साथ इन्हें थिएटर पर रिलीज भी नहीं किया गया. लेकिन अब ये फिल्में आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकते हैं- 

1. गारबेज (Garbage)

 2018 में आई फिल्म गारबेज  में सतरूपा दास और तन्मय धनानिया ने काम किया था . फिल्म की कहानी कौशिक मुखर्जी ने लिखी थी और इसका निर्देशन भी किया. इसमें एक मॉडर्न लड़की  होती है, जिसका सेक्स टेप लीक हो जाता है. इस फिल्म में इतने बोल्ड सीन है कि इसे सेंसर का सर्टिफिकेट ही नहीं मिला. लेकिन आप इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.

2.  द पेंटेड हाउस (The Painted House)

साल 2002 में आई फिल्म द पेंटेड हाउस सेक्सुअल वॉयलेंस पर अधारित हैं. इस फिल्म में इतने ज्यादा एडल्ट सीन है कि इसे बैन करना पड़ गया था. आप इस फिल्म को यूट्यूब (Youtube) पर फ्री में देख सकते.

3. अनफ्रीडम (Unfreedom) 

साल 2015 में आई फिल्म अनफ्रीडम की कहानी दो लड़कियों की एक दूसरे से प्यार करने के बारे में हैं. जिसमें आतंकवाद, धर्म और कन्सर्वेटिव सोच वाले परिवारों को दिखाया गया है. इस फिल्म को बोल्ड कंटेंट की वजह से बैन कर दिया था. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.

4. पांच (Paanch) 

साल 2003 में आई फिल्म पांच 5 दोस्तों के संगीतकार बनने के संघर्ष की कहानी थी. इस फिल्म में इतने ज्यादा बोल्ड कंटेंट थे कि ये कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. फिल्म को आप MUBI एप पर जाकर देख सकते हैं.

5. फायर (Fire)

साल 1996 में आई फिल्म फायर में लेस्बियन कपल की कहानी दिखाई गई है, जिसमें  शबाना आजमी और नंदिता दास लीड रोल में है. इस फिल्म की कहानी को उस दौर में नहीं दिखाया जाता था, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग  नहीं की गई. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और यूट्यूब (Youtube)पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  खेसारी लाल के बेडरूम में लगा है कैमरा, रिकॉर्ड करते हैं गंदा Video, भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Bold bold content Best OTT Platforms for Bold Content
Advertisment
Advertisment
Advertisment